Saiyaara OTT Release Date: अहान-अनीत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कहां देख पाएंगे

Saiyaara OTT Release Date: अहान-अनीत की फिल्म इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक, जानिए कहां देख पाएंगे

इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रही फिल्म ‘सैयारा’ जो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है, इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है और दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए है. अगर आप अब तक इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं लेकिन देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही आप इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Saiyaara की OTT रिलीज़ डेट

फैंस काफी समय से इसकी डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ओटीटी प्रीमियर सितंबर में नेटफ्लिक्स पर हो सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ओटीटीफ्लिक्स की एक रिपोर्ट का दावा है कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: अपने रिस्क पर देखें 7.3 रेटिंग वाली ये हॉरर फिल्म, आखिरी के 45 मिनट देख हो जाएंगे सन्न, चाहकर भी नहीं हटेंगी नज़रें

कास्टिंग डायरेक्टर ने भी किया खुलासा

यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. हालांकि, फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार अभी भी जारी है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया. दोनों की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है.

छप्परफाड़ हो रही कमाई

कमाई के मामले में भी ‘सैयारा’ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म टिकट विंडो पर मजबूती से टिके रहना जानती है. अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ के रिलीज होने के बाद भी ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं हुआ है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने चार हफ्तों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 325.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है.

इस तरह, ‘सैयारा’ न केवल थिएट्रिकल रन में हिट साबित हुई है, बल्कि अब यह ओटीटी पर भी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो 12 सितंबर से सभी फैन्स को नेटफ्लिक्स पर इसे देखने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vivo V60 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ Vivo V50, हजारों रुपए गिरी कीमत, नया प्राइस देख खुशी से उछल पड़ेंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo