Vivo V60 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ Vivo V50, हजारों रुपए गिरी कीमत, नया प्राइस देख खुशी से उछल पड़ेंगे

HIGHLIGHTS

विवो भारतीय बाज़ार में कल अपने नए Vivo V60 स्मार्टफोन को पेश करने जा रहा है.

Vivo V50 पर अमेज़न ने तगड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर चला दिया है.

यह डिवाइस अपने स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर के के लिए जाना जाता है.

Vivo V60 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ Vivo V50, हजारों रुपए गिरी कीमत, नया प्राइस देख खुशी से उछल पड़ेंगे

विवो भारतीय बाज़ार में कल अपने नए Vivo V60 स्मार्टफोन को पेश करने जा रहा है. इसके लॉन्च से पहले ही फरवरी 2025 में लॉन्च हुए Vivo V50 पर अमेज़न ने तगड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर चला दिया है, जिससे आप इसे बेहद ही सस्ते में अपना बना सकते हैं. यह डिवाइस अपने स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल हार्डवेयर के के लिए जाना जाता है. अगर आप भी ऐसा ही डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी इस पर हाथ जमाने का सबसे बेहतरीन मौका है. हम आपके लिए इस विवो फोन की एक ताबड़तोड़ डिस्काउंट डील लेकर आए हैं जो Amazon पर चल रही है. आइए पूरी डील जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo V50 मिल रहा सस्ता

यह स्मार्टफोन अभी अमेज़न पर 32,999 रुपए (स्टारी नाइट, 8GB/256GB) की डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसकी असली कीमत 36,999 रुपए है. इस लिमिटेड-टाइम डील में आपको सीधे 24% की बचत करने का मौका मिल रहा है, जो उन लोगों के लिए एक आकर्षक डील है जो कम दाम में एक फीचर से भरपूर फोन की तलाश कर रहे हैं.

साथ ही, बैंक ऑफर के तहत चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहक 1500 रुपए तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं, जिससे यह डील और भी बेहतर हो जाएगी. अगर आप पूरी पेमेंट एक साथ नहीं करना चाहते, तो EMI ऑप्शंस को भी चुन सकते हैं जो 1571 रुपए से शुरू होते हैं. इसके अलावा यहां नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है.

आखिर में, एक्सचेंज ऑफर के तहत यूजर्स अपने पुराने डिवाइस को ट्रेड-इन करके 30,900 रुपए तक की अतिरिक्त बचत करने का मौका पा सकते हैं. हालांकि, पूरा एक्सचेंज डिस्काउंट पाने के लिए आपको उतने ही अच्छे स्मार्टफोन मॉडल और वर्किंग कंडीशन की जरूरत होगी.

Vivo V50 के स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन में 6.77-इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2392×1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के मामले में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है जिसे 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. रैम को 12GB तक और भी बढ़ाया जा सकता है.

ऑप्टिक्स के लिए फोन में 50MP मेन OIS लेंस और एक 50MP वाइड-एंगल लेंस है. वहीं फोन के फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए भी एक 50MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस दिया है. इसके बाद, Vivo V50 एक 6000mAh की बैटरी पर चलता है जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69 रेटेड भी है.

यह भी पढ़ें: अपने रिस्क पर देखें 7.3 रेटिंग वाली ये हॉरर फिल्म, आखिरी के 45 मिनट देख हो जाएंगे सन्न, चाहकर भी नहीं हटेंगी नज़रें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo