देर शाम Elon Musk का X हुआ डाउन, लॉगिन और फीड लोड होने में दिक्कत, यूजर्स हुए परेशान
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) मंगलवार शाम अचानक डाउन हो गया, जिससे बड़ी संख्या में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. भारत समेत कई देशों में यूजर्स ने X ऐप और वेबसाइट दोनों पर फीड लोड न होने, पोस्ट दिखने में देरी और लॉगिन एरर की शिकायत की.
Surveyआउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, रात करीब 8 बजे के आसपास शिकायतों में अचानक तेज उछाल देखा गया. कुछ ही मिनटों में हजारों यूजर्स ने X के डाउन होने की रिपोर्ट की. आमतौर पर जहां रिपोर्ट्स की संख्या बहुत कम रहती है, वहीं इस दौरान यह आंकड़ा तेजी से बढ़ गया.
यूजर्स ने बताई परेशानी
कई यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है और पोस्ट करने में भी दिक्कत आ रही है. कुछ मामलों में ऐप खुल तो रहा है, लेकिन कंटेंट लोड नहीं हो पा रहा.

फिलहाल X की ओर से इस तकनीकी समस्या पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. यह साफ नहीं है कि आउटेज की वजह सर्वर से जुड़ी है या किसी इंटरनल टेक्निकल गड़बड़ी के कारण यह समस्या आई है. यूजर्स को उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस दिक्कत को ठीक करेगी.
कंपनी की ओर से कोई अपडेट नहीं
जब तक समस्या पूरी तरह से ठीक नहीं होती, तब तक यूजर्स को X इस्तेमाल करने में रुक-रुक कर दिक्कत हो सकती है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तरह के बड़े आउटेज आमतौर पर कुछ समय में अपने आप ठीक कर लिए जाते हैं, लेकिन कंपनी की तरफ से अपडेट आना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile