Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

क्या आपको 2004 की सुपरहिट फिल्म ‘मस्ती’ और उसके बाद आई उसकी सीक्वेल्स याद हैं? रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की मशहूर तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को हंसाने (और थोड़ा शर्माने) के लिए वापस आ गई है. ‘मस्ती’ फिल्म फ्रैंचाइज़ी की चौथी किस्त, यानी ‘मस्ती 4’ (Mastiii 4) है, सिनेमाघरों में अपनी किस्मत आजमाने के बाद अब डिजिटल दुनिया यानी OTT पर कदम रखने जा रही है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

हालांकि, यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म बड़े पर्दे पर दर्शकों को लुभाने में बुरी तरह नाकाम रही और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो थिएटर जाने से चूक गए या घर बैठकर हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना पसंद करते हैं, तो अब आपके पास मौका है. मिलाप मिलन झावेरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है.

Mastiii 4 कब और कहां होगा प्रीमियर?

अगर आप Mastiii 4 को अपने घर के आराम में देखना चाहते हैं, तो अपना कैलेंडर मार्क कर लीजिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कॉमेडी फिल्म 16 जनवरी, 2026 से मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. जिन दर्शकों के पास ZEE5 का सब्सक्रिप्शन है, वे इस फिल्म को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के (मुफ्त में) देख सकेंगे. आमतौर पर ऐसी फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पातीं, OTT पर अपनी एक अलग ऑडियंस ढूंढ लेती हैं, और मेकर्स को उम्मीद है कि डिजिटल रिलीज से उन्हें कुछ राहत मिलेगी.

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू

यह फिल्म 21 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘ग्रैंड मस्ती’ (2013) और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ (2016) के बाद मेकर्स को उम्मीद थी कि वे एडल्ट कॉमेडी जॉनर (Genre) को पुनर्जीवित कर पाएंगे. लेकिन कमजोर कंटेंट और घिसी-पिटी कहानी के कारण दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया. फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर केवल 15.14 करोड़ रुपये ही कमा सकी, जिससे यह एक बड़ी फ्लॉप साबित हुई. मिलाप मिलन झावेरी, जो अपने वन-लाइनर्स के लिए जाने जाते हैं, इस बार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रहे.

कास्ट, क्रू और सेंसर बोर्ड की कैंची

इस बार फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी थी. रितेश, विवेक और आफताब के अलावा, फिल्म में अरशद वारसी, तुषार कपूर, नरगिस फाखरी, रूही सिंह, श्रेया शर्मा, शाद रंधावा और एलनाज़ नोरौज़ी जैसे कलाकार भी शामिल थे. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट (केवल वयस्कों के लिए) दिया था, जिसका मतलब है कि केवल 18 वर्ष से ऊपर के लोग ही इसे देख सकते थे.

सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को कुछ आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट करने और कुछ दृश्यों को हटाने का निर्देश भी दिया था. संगीत की बात करें तो मीत ब्रदर्स और संजीव-दर्शन ने म्यूजिक दिया था, लेकिन फिल्म के गाने भी दर्शकों पर कोई खास प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे.

हालांकि, अगर आप ऐसी फिल्में पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को अब ओटीटी पर देख सकते हैं. इस वीकेंड पर आप इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर सकते हैं. जैसा की ऊपर बताया गया है कि यह फिल्म एडल्ट कॉमेडी वाली है तो इसको परिवार के साथ न देखें.

यह भी पढ़ें: वेदों की चोरी और मत्स्यावतार का रहस्य! OTT पर नई सीरीज ‘देवखेल’, कर लें देखने की प्लानिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo