iPolish ने पेश किए गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नाखून, 5 सेकंड में पाएं नया कलर, एक कमांड पर होगा काम, जानें कीमत

iPolish ने पेश किए गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले नाखून, 5 सेकंड में पाएं नया कलर, एक कमांड पर होगा काम, जानें कीमत

क्या आपको 1990 की फिल्म ‘टोटल रिकॉल’ (Total Recall) का वो सीन याद है जहां एक डिजिटल पेन से नाखूनों का रंग सेकंडों में बदल जाता था? अब 2026 में, वह साइंस फिक्शन हकीकत बन गया है. चल रहे CES 2026 (Consumer Electronics Show) में, ‘iPolish’ नामक एक कंपनी ने एक ऐसा क्रांतिकारी प्रोडक्ट पेश किया है जो ब्यूटी इंडस्ट्री की सूरत बदल सकता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उन्होंने ऐसे ‘प्रेस-ऑन एक्रेलिक नेल्स’ (Press-on Acrylic Nails) बनाए हैं जो एक इलेक्ट्रिक चार्ज के साथ अपना रंग बदल लेते हैं. अब आपको हर ड्रेस के लिए अलग नेल पॉलिश लगाने या सैलून के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. बस एक बटन दबाएं और नाखूनों का कलर बदलें. आइए जानते हैं 400 रंगों वाले इस जादुई नेल सेट की कीमत और तकनीक के बारे में.

यह कैसे काम करता है?

iPolish की तकनीक सुनने में किसी जादू जैसी लगती है, लेकिन इसके पीछे विज्ञान है. इस फीचर का उपयोग करने के लिए, यूजर्स को एक छोटी सी छड़ी (Wand) चार्ज करनी होती है जो उनके स्मार्टफोन से कनेक्ट होती है. इसके बाद अपने फोन पर ऐप के जरिए मनचाहा रंग चुनें. खून (Nail Tip) को उस छड़ी (Wand) के अंदर रखें. वाइस एक छोटा सा इलेक्ट्रिक चार्ज नाखून में भेजता है.

मात्र 5 सेकेंड के अंदर आपके नाखून का रंग पूरी तरह बदल जाता है. हालांकि कंपनी ने तकनीक का पूरा खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह किसी तरह की ‘इलेक्ट्रोकेमिकल प्रतिक्रिया’ (Electrochemical Reaction) पर आधारित है.

400 कलर्स का खजाना

सबसे बड़ी खासियत इसकी वैरायटी है. एक ही नाखून 400 अलग-अलग रंगों को प्रदर्शित कर सकता है. आप जितनी बार चाहें, उतनी बार रंग बदल सकते हैं. सुबह ऑफिस के लिए न्यूड शेड और शाम की पार्टी के लिए बोल्ड रेड, सब कुछ एक ही सेट के साथ संभव है.

कीमत और स्टार्टर किट

यह तकनीक थोड़ी महंगी जरूर है, लेकिन बार-बार सैलून जाने के खर्च को बचा सकती है. इसके ‘स्टार्टर सेट’ की कीमत $95 (लगभग 8,000 रुपये) है. इसमें दो सेट मिलते हैं, एक बैलेरीना कट (Ballerina cut) और दूसरा स्क्वोवल शेप (Squoval shape) में. अगर कोई नाखून टूट जाए या खो जाए, तो आप $6.50 (लगभग 550 रुपये) में एक रिप्लेसमेंट खरीद सकते हैं.

    कब मिलेंगे ये नेल?

    कंपनी के अनुसार, इन इनोवेटिव नेल्स की पहली शिपमेंट जून 2026 से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, एक सावधानी यह भी है कि कंपनी ने अभी तक इसकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता (Quality and Reliability) को बड़े पैमाने पर साबित नहीं किया है, इसलिए शुरुआती खरीदारों को थोड़ा सतर्क रहना होगा.

      यह भी पढ़ें: Bramayugam आई थी पसंद? OTT पर एक और धमाकेदार फिल्म, देखकर बोंलेगे- ये क्या दिखा दिया! जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

      Sudhanshu Shubham

      Sudhanshu Shubham

      सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

      Digit.in
      Logo
      Digit.in
      Logo