Bramayugam आई थी पसंद? OTT पर एक और धमाकेदार फिल्म, देखकर बोंलेगे- ये क्या दिखा दिया! जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स
मलयालम सिनेमा की क्राइम थ्रिलर्स का अपना एक अलग ही फैन बेस है, और जब उसमें मेगास्टार ममूटी (Mammootty) हों, तो रोमांच दोगुना हो जाता है. अगर आप ‘कन्नूर स्क्वाड’ या ‘भ्रमयुगम’ जैसी फिल्मों के फैन हैं, तो आपके लिए एक और बेहतरीन सौगात आ रही है. ममूटी की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर ‘कालमकावल’ (Kalamkaval) अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है.
Surveyयह फिल्म एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है जो पुलिस को गुमराह करने में माहिर है. एक शांत गांव में हो रही रहस्यमयी घटनाओं और गायब होती महिलाओं की यह गुत्थी आपको अपनी सीट से उठने नहीं देगी. Sony Liv पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म की कहानी, कास्ट और रिलीज डेट के बारे में आइए विस्तार से जानते हैं.
कब और कहां देखें?
फिल्म के डिजिटल प्रीमियर को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है. यह फिल्म विशेष रूप से Sony Liv पर स्ट्रीम होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है. (हालांकि, सटीक तारीख की घोषणा जल्द ही प्लेटफॉर्म द्वारा की जाएगी). अच्छी खबर यह है कि आप इस फिल्म को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी देख पाएंगे, जिससे उत्तर भारतीय दर्शक भी इसका आनंद ले सकेंगे.
कोट्टायिकोनम का खौफ
‘कालमकावल’ एक रूटीन पुलिस जांच से कहीं बढ़कर है. यह एक बुद्धिमान और क्रूर अपराधी के दिमाग की उपज है. कहानी कोट्टायिकोनम (Kottayikonam) गांव की है, जहां एक के बाद एक महिलाएं गायब होने लगती हैं. शुरू में यह एक मामूली जांच लगती है, लेकिन जल्द ही यह एक भयानक साजिश में बदल जाती है.
हत्यारा इतना शातिर है कि वह पीड़ितों की पहचान छिपा लेता है और जांच को भटकाने के लिए जानबूझकर नकली सबूत छोड़ता है. पुलिस अधिकारी जयकृष्णन (ममूटी द्वारा अभिनीत संभावित किरदार) इस केस को सुलझाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. यह फिल्म एक ‘कैट एंड माउस’ गेम है जो दर्शकों को हैरान कर देगी.
कास्ट और क्रू
फिल्म का निर्माण ‘ममूटी कंपनी’ (Mammootty Kampany) के बैनर तले किया गया है, जो गुणवत्तापूर्ण सिनेमा के लिए जानी जाती है. फिल्म का निर्देशन प्रतिभावान जितिन के. जोस (Jithin K. Jose) ने किया है. ममूटी के अलावा, फिल्म में रजीषा विजयन (Rajisha Vijayan) और अपनी इंटेंस एक्टिंग के लिए मशहूर विनायकन (Vinayakan) भी अहम भूमिकाओं में हैं. विनायकन की मौजूदगी फिल्म के डार्क टोन को और बढ़ा देती है.
रिसेप्शन और रेटिंग
सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. IMDb पर इसे 7.5/10 की शानदार रेटिंग मिली है. यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित बताई जाती है, जिसने दर्शकों को गहरा प्रभाव छोड़ा है. दुनिया भर के दर्शकों ने इसके स्क्रीनप्ले और ममूटी के अभिनय की तारीफ की है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile