भूल जाइए 50-60MP! इस कंपनी ने पेश किया 410MP कैमरा सेंसर, Full HD से 198 गुना ज्यादा रेज्योलूशन

भूल जाइए 50-60MP! इस कंपनी ने पेश किया 410MP कैमरा सेंसर, Full HD से 198 गुना ज्यादा रेज्योलूशन

आपने 50MP-60MP कैमरा के बारे में काफी कुछ सुना होगा. ज्यादातर फोन के कैमरे में इतने ही मेगापिक्सल दिए जाते हैं. हालांकि, फोटोग्राफी के लिए बात चाहे स्मार्टफोन की हो या प्रोफेशनल SLR या मिररलेस कैमरे सबकुछ मेगापिक्सल ही नहीं होता है. लेकिन, यह भी काफी जरूरी एलिमेंट है. अब 410-मेगापिक्सल के साथ एक CMOS कैमरा सेंसर डेवलप किया गया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ज्यादा रेज्योलूशन होने से पोस्ट-प्रोडक्शन में फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ जाती है. इससे आपके शॉट्स को रीफ्रेम और ट्वीक करने की क्षमता काफी बढ़ जाती है. हमने लगातार Sony और Canon जैसे ब्रांड्स को फुल फ्रेम कैमरा स्पेस में हाई-रेज्योल्यूशन कैमरे को पेश करते देखा है. हालांकि, अब Canon ने चौंका देने वाली घोषणा की है.

कंपनी ने बताया है कि उसने 410-मेगापिक्सल के साथ एक CMOS कैमरा सेंसर डेवलप किया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 35 मिमी फुल-फ्रेम सेंसर साइज में अब तक हासिल की गई पिक्सल की सबसे ज्यादा संख्या है. आइए हम आपको यहां पर नए Canon 410-मेगापिक्सल 35mm सेंसर के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra समेत लॉन्च हो गए कंपनी के 2 और धाकड़ फोन, देखें भारत में कितना है दाम

सबसे पहले आपको यह साफ कर दें कि Canon ने सेंसर के लिए एक स्पेसिफिक उपयोग केस के बारे में बताया है. कंपनी ने कहा कि सेंसर उन एप्लीकेशन्स के लिए है जिनमें एक्स्ट्रीम रेजोल्यूशन की जरूरत होती है. कंपनी सर्विलांस और मेडिसिन जैसे सेक्टर में इसके इस्तेमाल पर जोर दे रही है.

फोटो-वीडियो Full HD से 198 गुना ज्यादा!

आपको बता दें कि 410 मेगापिक्सल 24K रेज्योलूशन के रिजल्ट में आते हैं. यह Full HD से 198 गुना ज्यादा और 8K से 12 गुना अधिक है. यह काफी हैरान कर देने वाले आंकड़े हैं. मेगापिक्सल के काम करने का तरीका जान कर आप और भी ज्यादा हैरान रह सकते हैं. थ्योरी में, आप हाई रेज्योलूशन को बरकरार रखते हुए 410-मेगापिक्सेल सेंसर से इमेज के किसी भी हिस्से को क्रॉप कर सकते हैं.

Canon का यह भी दावा है कि सेंसर 30 से 80 मेगापिक्सेल प्रति सेकंड की हाई रीडआउट स्पीड हासिल कर सकता है. यानी यह 8 फ्रेम प्रति सेकंड पर वीडियो डिलीवर करता है. इसके अलावा आपको 4-पिक्सेल बिनिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जो चार पिक्सेल को एक मानकर व्यवहार करती है. इसका मतलब आप ज्यादा ब्राइट इमेज कैप्चर कर सकते हैं. इस मोड के दौरान सेंसर 24 FPS पर 100-मेगापिक्सेल वीडियो कैप्चर करता है.

क्या यह सेंसर कंज्यूमर-ग्रेड कैमरे में दिखाई देगा?

अब तक Canon ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे कंज्यूमर-ग्रेड कैमरा में इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं. इस सेंसर को एक्सपीरियंस करने के लिए 28 से 30 जनवरी 2025 के बीच सैन फ्रांसिस्को में ऑप्टिक्स के लिए एक कॉन्फ्रेंस में कैनन बूथ पर आप जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio ने किया बड़ा बदलाव, लॉन्च किए केवल कॉल वाले पैक, बंद हो गए दो-दो प्लान, रिचार्ज करने से पहले जान लें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo