एप्पल आईपैड मिनी 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 28,990

HIGHLIGHTS

एप्पल आईपैड मिनी 4 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2048x1536 पिक्सल है. इसके साथ ही यह एप्पल A8 चिप के साथ M8 मोशन को-प्रोसेसर से लैस है.

एप्पल आईपैड मिनी 4 भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 28,990

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता एप्पल ने भारत में अपने नया टैबलेट आईपैड मिनी 4 लॉन्च किया है. यह अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह नया टैबलेट आईपैड मिनी 3 का अपडेटेड वर्जन है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर कीमत की बात करें तो आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16GB की कीमत Rs, 28,900 रखी गई है, वहीँ इसके वाईफाई 64GB वर्जन की कीमत Rs. 35,900, वाईफाई 128GB की कीमत Rs. 42,900, वाईफाई + सेलुलर 16GB की कीमत Rs. 38,900, वाईफाई + सेलुलर 64GB की कीमत Rs. 45,900 और वाईफाई + सेलुलर 128GB की कीमत Rs. 52,900 रखी गई है.

अगर एप्पल आईपैड मिनी 4 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है. इसके साथ ही यह एप्पल A8 चिप के साथ M8 मोशन को-प्रोसेसर से लैस है.

इसके अलावा इसमें टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं. टैबलेट में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो आईपैड मिनी 4 में 4G LTE सपोर्ट उपलब्ध है. वहीं पावर बैकअप के लिए 5,124mAh की बैटरी दी गई है जो कि साधारण उपयोग में 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.

इमेज सोर्स

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo