Apple के CEO Tim Cook को साल 2025 में मिली इतनी सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे होश! इन दो भारतीयों की कमाई ने भी चौंकाया

Apple के CEO Tim Cook को साल 2025 में मिली इतनी सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे होश! इन दो भारतीयों की कमाई ने भी चौंकाया

क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple के CEO की सैलरी कितनी हो सकती है? अगर आप करोड़ों में सोच रहे हैं, तो आप सही हैं, लेकिन आंकड़ा आपकी सोच से भी बड़ा है. Apple ने अपनी 2025 की प्रॉक्सी फाइलिंग जारी कर दी है, और इसमें टिम कुक (Tim Cook) की कमाई का जो खुलासा हुआ है, वह होश उड़ाने वाला है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

लेकिन भारतीयों के लिए इससे भी बड़ी गर्व की बात यह है कि टिम कुक की कोर टीम में शामिल दो भारतीय मूल के अधिकारियों सबीह खान और केवन पारेख ने भी करोड़ों का पैकेज उठाया है. जहां एक तरफ कुक रिटायरमेंट की ओर इशारा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कंपनी की कमान संभालने के लिए नए चेहरे तैयार हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि 2025 में Apple के इन दिग्गजों ने कितनी कमाई की.

टिम कुक की कमाई

Apple के CEO टिम कुक की सैलरी हमेशा चर्चा का विषय रही है. साल 2025 में कुक को कुल $74.3 मिलियन (लगभग 669 करोड़ रुपये) का मुआवजा मिला. यह आंकड़ा 2024 के $74.6 मिलियन (लगभग 672 करोड़ रुपये) से थोड़ा कम है, लेकिन कंपनी द्वारा निर्धारित $59 मिलियन के लक्ष्य से काफी ज्यादा है.

ब्रेकडाउन:

  • बेस सैलरी: $3 मिलियन (लगभग 27 करोड़ रुपये). यह 2016 से स्थिर है.
  • स्टॉक अवार्ड्स: $57.5 मिलियन (लगभग 517 करोड़ रुपये). कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा.
  • बोनस: $12 मिलियन (लगभग 108 करोड़ रुपये) का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव.

अन्य सुविधाएं: सुरक्षा और निजी विमान यात्रा के लिए $1.7 मिलियन (लगभग 15 करोड़ रुपये). एप्पल की नीति के अनुसार, सुरक्षा कारणों से कुक को हर यात्रा (निजी या व्यावसायिक) के लिए प्राइवेट जेट का ही उपयोग करना होता है.

भारतीय मूल के अधिकारियों का दबदबा

Apple के शीर्ष नेतृत्व में भारतीयों की भूमिका महत्वपूर्ण होती जा रही है.

सबीह खान (COO): मुरादाबाद (यूपी) से ताल्लुक रखने वाले सबीह खान जुलाई 2025 में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बने. उन्हें 2025 में कुल $27 मिलियन (लगभग 243 करोड़ रुपये) का पैकेज मिला. इसमें ₹90 लाख की बेस सैलरी और ₹198 करोड़ के स्टॉक्स शामिल हैं.

केवन पारेख (CFO): Apple के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर केवन पारेख ने भी अपनी छाप छोड़ी है. उनका पैकेज $22.4 मिलियन (लगभग 201 करोड़ रुपये) रहा. इसमें ₹80 लाख की बेस सैलरी और ₹165 करोड़ के स्टॉक्स शामिल थे.

क्या टिम कुक पद छोड़ रहे हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 वर्षीय टिम कुक ने वरिष्ठ नेताओं को सूचित किया है कि वह अपना वर्कलोड कम करना चाहते हैं. कुक के सीईओ पद छोड़ने के बाद Apple के बोर्ड का चेयरमैन बनने की संभावना है. इंजीनियरिंग प्रमुख जॉन टर्नस (John Ternus) को कुक का सबसे संभावित उत्तराधिकारी (Successor) माना जा रहा है.

नियम: फाइलिंग से पता चलता है कि कुक ने “60/10 नियम” (60 वर्ष की आयु और 10 वर्ष की सेवा) को पूरा कर लिया है, जो उन्हें रिटायरमेंट के बाद भी स्टॉक अवार्ड्स बनाए रखने की अनुमति देता है.

शेयरधारकों की बैठक

Apple की अगली वार्षिक बैठक फरवरी के अंत में निर्धारित है. इसमें नए बोर्ड मेंबर्स और एग्जीक्यूटिव पे (Executive Pay) पर वोटिंग होगी. निवेशक यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि नेतृत्व परिवर्तन पर कोई आधिकारिक घोषणा होती है या नहीं.

यह भी पढ़ें: साल 2026 में Jio का ये 2025 रुपये वाला प्लान है जबरदस्त, 35 हजार से ज्यादा का मिलेगा फायदा, लंबे समय तक चलता रहेगा सिम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo