अब AI संभालेगा मेडिकल रिकॉर्ड्स, मिलेगा डॉक्टर की तरह जवाब, आ गया Anthropic का Claude for Healthcare

अब AI संभालेगा मेडिकल रिकॉर्ड्स, मिलेगा डॉक्टर की तरह जवाब, आ गया Anthropic का Claude for Healthcare

ChatGPT के निर्माता ओपनएआई ने हाल ही में यूजर्स के स्वास्थ्य संबंधी सवालों के जवाब देने के लिए ‘चैटजीपीटी हेल्थ’ लॉन्च किया था. इस लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद, AI रेस में मुकाबला और तेज हो गया है. OpenAI की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ‘एंथ्रोपिक’ (Anthropic) ने भी हेल्थकेयर और लाइफ साइंसेज के क्षेत्र में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी ने ‘क्लॉड फॉर हेल्थकेयर’ (Claude for Healthcare) लॉन्च किया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह कदम स्पष्ट करता है कि AI कंपनियां अब सिर्फ चैटबॉट तक सीमित नहीं रहना चाहतीं, बल्कि वे विनियमित चिकित्सा वर्कफ़्लो (Regulated Medical Workflows) में बड़े भाषा मॉडल (LLMs) को एम्बेड करने की कोशिश कर रही हैं. एंथ्रोपिक का यह नया टूल डॉक्टर्स, बीमा कंपनियों और मरीजों के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

हिपा-कंप्लायंट इंफ्रास्ट्रक्चर और लाइफ साइंसेज में विस्तार

कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा, “हम ‘क्लॉड फॉर हेल्थकेयर’ पेश कर रहे हैं, जो टूल्स और संसाधनों का एक ऐसा सेट है जो हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स, भुगतानकर्ताओं और उपभोक्ताओं को हिपा-रेडी (HIPAA-ready) उत्पादों के माध्यम से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए क्लॉड का उपयोग करने की अनुमति देता है.”

इसके साथ ही, कंपनी लाइफ साइंसेज (Life Sciences) के लिए भी नई क्षमताएं जोड़ रही है. अब क्लॉड को अधिक वैज्ञानिक प्लेटफार्मों से जोड़ा जा रहा है, जिससे क्लिनिकल ट्रायल मैनेजमेंट से लेकर रेगुलेटरी ऑपरेशंस तक के क्षेत्रों में बेहतर सहायता मिल सकेगी. यह प्रोडक्ट कंपनी के पहले रिलीज किए गए ‘क्लॉड फॉर लाइफ साइंसेज’ पर आधारित है, जो ड्रग डिस्कवरी और रिसर्च पर केंद्रित था.

कंपनी का दावा है कि इस नई पेशकश को प्रशासनिक बोझ कम करने, क्लिनिकल निर्णय लेने में सहायता करने और मरीजों को जटिल चिकित्सा जानकारी समझने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये सभी टूल्स एंथ्रोपिक के लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल, ‘क्लॉड ओपस 4.5’ (Claude Opus 4.5) द्वारा सपोर्टेड हैं, जिसके बारे में दावा है कि यह पुराने वर्जन के मुकाबले कम तथ्यात्मक गलतियां करता है और मेडिकल टास्क्स में बेहतर प्रदर्शन करता है.

मेडिकल डेटाबेस के साथ डीप इंटीग्रेशन

क्लॉड अब केवल हवा में बातें नहीं करेगा, बल्कि यह कई इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड डेटाबेस से सीधे जुड़ा हुआ है. इनमें ‘सेंटर्स फॉर मेडिकेयर एंड मेडिकेड सर्विसेज कवरेज डेटाबेस’, ‘ICD-10 मेडिकल कोडिंग’, ‘नेशनल प्रोवाइडर आइडेंटिफायर रजिस्ट्री’ और ‘पबमेड बायोमेडिकल रिसर्च लाइब्रेरी’ (PubMed) शामिल हैं.

इन इंटीग्रेशन्स की मदद से क्लॉड अब प्रासंगिक जानकारी सामने ला सकता है, पूर्व-प्राधिकरण (Prior Authorization) वर्कफ़्लो में सहायता कर सकता है और चिकित्सकों व प्रशासकों के लिए सटीक रिपोर्ट्स तैयार कर सकता है. एंथ्रोपिक कस्टमाइजेबल ‘एजेंट स्किल्स’ (Agent Skills) भी पेश कर रहा है, जिसमें FHIR (हेल्थकेयर डेटा एक्सचेंज का आधुनिक मानक) का उपयोग करके ऐप्स बनाने और प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने के टूल्स शामिल हैं.

यूजर्केस लिए पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड्स और प्राइवेसी

कंज्यूमर साइड पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं. अमेरिका में प्रो और मैक्स प्लान वाले सब्सक्राइबर्स के लिए क्लॉड अब पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड्स तक सुरक्षित पहुंच का समर्थन करता है. नए कनेक्टर्स में HealthEx और Function Health शामिल हैं. इसके अलावा, Apple HealthKit और Android Health Connect इंटीग्रेशन को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा रहा है.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एंथ्रोपिक ने गोपनीयता पर जोर देते हुए स्पष्ट किया है कि किसी भी पर्सनल डेटा को स्टोर नहीं किया जाता है और न ही उसका उपयोग एआई को ट्रेन करने के लिए किया जाता है. इसका मतलब है कि मरीज और डॉक्टर्स अपनी संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Mastiii 4 OTT Release: घर बैठे देखें ये एडल्ट/ डबल मीनिंग कॉमेडी फिल्म, जोर-जोर से आएगी हंसी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo