“आप इतनी सुंदर और जवान हैं..”, Uber के बाद अब Rapdio राइडर पर बदतमीजी का आरोप, महिला को कई बार कर चुका कॉल

“आप इतनी सुंदर और जवान हैं..”, Uber के बाद अब Rapdio राइडर पर बदतमीजी का आरोप, महिला को कई बार कर चुका कॉल

हाल ही में Uber के एक ड्राइवर की बदतमीजी और अश्लीलता से बात करने की खबर आई थी. Uber के ड्राइवर ने महिला से काफी गलत तरीके से बात की थी. हालांकि, मामला सामने आने के बाद Uber ने उसको बैन कर दिया. लेकिन, अब इस तरह का ही मामला Rapdio से भी आया है. एक महिला ने इसको लेकर शिकायत की है.

दिल्ली के एक महिला ने Reddit पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में ना केवल उन्होंने Rapdio के राइडर पर गलत कमेंट का आरोप लगाया है बल्कि उसे असहज महसूस कराने का आरोप लगाया है. महिला ने यह भी कहा है कि Rapdio राइडर ने उससे WhatsApp पर गलत मैसेज भी भेजे हैं. जिसके बाद फिर से सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

Reddit पोस्ट में महिला ने लिखा है कि उसने एक Rapdio राइड बुक की थी. लेकिन, राइडर उसे उसकी लोकेशन पर छोड़ने के बाद पर्सनल सवाल पूछने लगा. ये सवाल उसने तब पूछे जब वह पेमेंट कर रही थी. महिला ने बताया कि किसी छोटी-मोटी बातचीत में उसे बुरा नहीं लगता इसलिए उसने बात करना शुरू किया.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

राइडर बोला- “प्लीज भैया मत बोलो और हो सके तो सोशल शेयर कर दो.”

महिला ने आगे बताया कि फिर राइडर ने उसको कहा “आप इतनी सुंदर और जवान हैं फिर मंगेतर क्यों.” महिला इसे इग्नोर किया और वह नर्वस हो गई लेकिन उसने नर्वस हंसी के साथ धन्यवाद भैया कहा. जिस पर उसने कहा कि “प्लीज भैया मत बोलो और हो सके तो सोशल शेयर कर दो.” जिसके महिला ने झूठ बोलते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती है और वह वहां से निकल गई.

पोस्ट में राइडर के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी

महिला ने पोस्ट में राइडर के मैसेज का भी स्क्रीनशॉट शेयर किया है. स्क्रीनशॉट के साथ महिला ने लिखा है कि इस व्यक्ति ने उसे दर्जनों बार फोन किया. यहां तक मैसेज भी भेजा जो उसकी पर्सनल प्राइवेसी का उल्लंघन करना है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया कि “हर महिला इंटरैक्शन इन लोगों के लिए एक मौके की तरह होता है, बॉलीवुड ने उनके दिमाग को खराब कर दिया है.”

एक दूसरे यूजर ने महिला को सलाह दी कि इसको अगर उसने अभी तक रिपोर्ट नहीं किया है तो फौरन करें. इसके बारे में रैपिडो को भी रिपोर्ट करें. अगर वह लगातार कॉल कर रहा है तो संबंधित प्राधिकरण को रिपोर्ट करें. एक अन्य यूजर ने कहा कि इस कारण से उसने 5 साल पहले रैपिडो बाइक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था. वह ऑटो के लिए ज्यादा पैसे देती है लेकिन अपने आपको सेफ फील करती है. कंपनी ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra खरीदने पहुंच जाइए दुबई, उतनी ही कीमत में हो जाएगा घूमना-फिरना और फोन

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo