Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी बढ़ाए Tariff Plans के दाम, देखें नई कीमतें

HIGHLIGHTS

वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea), जिसे हम वीआई (Vi Vodafone Idea) के नाम से भी जानते हैं, ने एयरटेल के ठीक एक दिन बाद प्रीपेड (Prepaid) कनेक्शन के लिए अपने मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) प्लांस (Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है

दूरसंचार ऑपरेटर ने कहा कि मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) वृद्धि से प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (APRU) में सुधार करने में मदद मिलेगी

नए मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) 25 नवंबर से लागू होंगे, हालांकि जानकारी मिल रही है कि Airtel के नए दाम 26 नवंबर से लागू होने वाले हैं

Airtel के बाद Vodafone Idea ने भी बढ़ाए Tariff Plans के दाम, देखें नई कीमतें

वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea), जिसे हम वीआई (Vi Vodafone Idea) के नाम से भी जानते हैं, ने एयरटेल के ठीक एक दिन बाद प्रीपेड (Prepaid) कनेक्शन के लिए अपने मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) प्लांस (Plans) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दूरसंचार ऑपरेटर ने कहा कि मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) वृद्धि से प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (APRU) में सुधार करने में मदद मिलेगी और "उद्योग द्वारा सामना किए जाने वाले वित्तीय तनाव को दूर करने में मदद मिलेगी।" नए मोबाइल (Mobile) टैरिफ (Tariff) 25 नवंबर से लागू होंगे, हालांकि जानकारी मिल रही है कि Airtel के नए दाम 26 नवंबर से लागू होने वाले हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: Xiaomi के इन 9 फोंस को सबसे पहले मिलेगा MIUI 13 अपडेट, क्या आपका फोन है शामिल?

इसका मतलब है कि Vodafone idea एक दिन पहले ही अपने Tariff Plans की कीमतों में इजाफा कर देने वाला है। वीआई (Vi Vodafone Idea) के नए प्रीपेड (Prepaid) प्लान एयरटेल के नए प्लान के मुकाबले नाममात्र के सस्ते हैं, लेकिन कुछ प्लान्स की वैल्यू भी इसी तरह है। उदाहरण के लिए, सबसे सस्ते 79 रुपये के प्लान की कीमत अब 99 रुपये होगी, जिसमें 200MB डेटा (Data) के साथ 28 दिनों के लिए सीमित लोकल (Local) और एसटीडी (STD) कॉल (Call) की पेशकश की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Realme के दो फोंस से जल्द उठेगा पर्दा, ECC लिस्टिंग से इस जानकारी का चला पता


वीआई (Vi Vodafone Idea) के प्रीपेड (Prepaid) प्लान के अनुसार, 2,399 रुपये के हाई प्राइस वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब 2,899 रुपये होगी। वोडाफोन (Vodafone) आइडिया (idea) वार्षिक प्लान के लिए एयरटेल की तुलना में केवल 100 रुपये कम चार्ज कर रहा है, जो प्रति दिन 1.5GB और प्रति दिन 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल (Local), एसटीडी (STD) और रोमिंग कॉल (Call) प्रदान करता है। इसलिए, यदि आप अपने वीआई (Vi Vodafone Idea) नंबर को एक सालाना प्लान के साथ रिचार्ज करने की योजना बना रहे हैं, तो 500 रुपये बचाने के लिए 25 नवंबर से पहले ही इस रिचार्ज प्लान को लिया जा सकता है। इसी तरह, डेटा (Data) टॉप-अप प्लांस (Plans) 67 रुपये तक महंगे हो गए हैं। जबकि सबसे कम कीमत वाला प्लान 48 रुपये मे मिलेगा। कीमत में बढ़ोत्तरी के बाद इसके लिए आपको 58 रुपये खर्च करने होंगे, 351 रुपये के प्लान के लिए 25 नवंबर को 418 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आ रहा है Instagram का ये बढ़िया फीचर, चैटिंग का मज़ा कर देगा दोगुना

वीआई (Vi Vodafone Idea) सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में तेजी लाने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने ग्राहकों को सरल और सुविधाजनक प्रोडक्टस और सेवाएँ प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, वीआई (Vi Vodafone Idea) ने वॉयस और डेटा (Data) दोनों के लिए प्लांस (Plans) की एक सीरीज भी वोडाफोन (Vodafone) के पास है। इस बात की जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से दी है। टेल्को ने भारत में फिक्स्ड (Fixed) ब्रॉडबैंड (broadband) और मोबाइल (Mobile) नेटवर्क (network)  टेस्टिंग (Testing) पर Ookla की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी कहा कि एक उच्च ARPU उसे "भारत के सबसे तेज़ मोबाइल (Mobile) नेटवर्क (network)" को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति देगा।

यह भी पढ़ें: BSNL का सबसे खास तोहफा: इन यूजर्स को 4 महीने तक नहीं होगी इंटरनेट की दिक्कत, मिलेगा फ्री डाटा

यहाँ देखें किस प्लान की कीमत में कितना हुआ इजाफा

यहाँ देखें एयरटेल (Airtel Tariff Price Hike) (Airtel) के कीमत (Price Hike) बढ़ने के बाद प्लांस (Plans) की कीमत (Price Hike) 

यह भी पढ़ें: Airtel ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, 25 प्रतिशत तक महंगे कर दिए रिचार्ज प्लान

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo