The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश

The Family Man Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 7 एपिसोड वाली सीरीज, इंटेंस स्पाई-थ्रिलर देख उड़ जाएंगे होश

तीन साल के लंबे गैप के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ ने अपने तीसरे सीज़न के साथ वापसी की है। रिलीज़ होते ही दर्शकों ने इसे तेजी से बिंज-वॉच किया। हालांकि, जैसे ही लोग आखिरी एपिसोड तक पहुंचे, कहानी का अंत सबके लिए चौंकाने वाला साबित हुआ। फिनाले एक बड़े क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यही चर्चा होने लगी कि क्या यह कहानी यहीं थम गई है या आगे भी जारी रहेगी। इस सस्पेंस को लेकर खुद मनोज बाजपेयी ने जानकारी दी। उन्होंने एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “सारे सवालों के जवाब 4th सीज़न में मिलेंगे! जल्द मुलाकात होगी!” उनके इस रिएक्शन से यह साफ हो गया है कि ‘द फैमिली मैन’ की कहानी अभी अधूरी है और इसका चौथा सीज़न आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो चुका है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है, लेकिन कुछ वेब सीरीज़ अपनी मजबूत कहानी और प्रभावशाली अभिनय के चलते अलग पहचान बना लेती हैं। अगर आपको ‘द फैमिली मैन’ का थ्रिल, एक्शन और इंटेंस ड्रामा पसंद आया है, तो अगले सीज़न के आने से पहले आप इसी तरह की एक और दमदार वेब सीरीज़ – ‘द नाइट मैनेजर’ देख सकते हैं।

दो हिस्सों में रिलीज़ हुई थी सीरीज

जिस सीरीज़ की यहां बात हो रही है, उसका अब तक सिर्फ एक सीज़न आया है, जिसे दो हिस्सों में रिलीज़ किया गया था। दोनों पार्ट्स को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। कुल मिलाकर इसमें 7 एपिसोड्स हैं, जो मनोरंजन के साथ-साथ सस्पेंस और रोमांच का भी पूरा अनुभव देते हैं। इस शो की खासियत यह है कि इसमें जासूसी, एक्शन, पावर स्ट्रगल और निजी भावनाओं का संतुलन देखने को मिलता है, जो इसे बाकी थ्रिलर शोज़ से अलग बनाता है।

हम यहां बात कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर ‘द नाइट मैनेजर’ की, जो एक मशहूर ब्रिटिश सीरीज़ का हिंदी रीमेक है। इस शो में जासूसी की दुनिया को बेहद स्टाइलिश और आकर्षक अंदाज में पेश किया गया है। हर पार्ट में सीमित एपिसोड्स होने के बावजूद इसकी कहानी इतनी मजबूत है कि दर्शक इसे लगातार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। इसमें तेज़ रफ्तार एक्शन के साथ-साथ इमोशनल सीन और पॉलिटिकल ड्रामा भी देखने को मिलता है।

सीरीज की कहानी

‘द नाइट मैनेजर’ की कहानी शान सेनगुप्ता नाम के एक आम होटल मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हालात के चलते खतरनाक इंटरनेशनल बिजनेसमैन शेली रंजन की अवैध गतिविधियों में फंस जाता है। इस शो में धोखा, साजिश, ग्लैमर और एक्शन का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है। बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, विदेशी लोकेशंस और असरदार डायलॉग्स इसे एक इंटरनेशनल फील देते हैं। यह कहानी इस बात को भी दर्शाती है कि अच्छाई और बुराई की जंग सिर्फ हथियारों से नहीं, बल्कि समझदारी और साहस से भी लड़ी जाती है।

कास्ट और प्लेटफॉर्म

इस सीरीज़ में आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, शोभिता धूलिपाला, तिलोत्तमा शोम और रवींद्र मंथा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। IMDb पर इसे 7.6 की रेटिंग मिली है और यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2 साल पुरानी फिल्म अचानक ट्रेंड में, Jana Nayagan से है गहरा कनेक्शन? कम रेटिंग में भी ओटीटी पर लगा रही आग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo