आत्मा को झिंझोड़ देगी ये 8 एपिसोड वाली क्राइम सीरीज, क्लाइमैक्स तक नहीं हटा पाएंगे आँखें, JioHotstar पर फ्री में उपलब्ध
अगर आप वीकेंड पर कुछ नया और दिलचस्प देखने की सोच रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि शुरुआत कहां से करें, तो एक जबरदस्त वेब सीरीज है जो आपका पूरा ध्यान खींच लेगी। यह ऐसी सीरीज है जिसे एक बार शुरू करने के बाद आप बिना अंत देखे रुक नहीं पाएंगे। इसकी कहानी में इतने ट्विस्ट और सस्पेंस हैं कि हर एपिसोड में कुछ चौंकाने वाला देखने को मिलेगा। दर्शकों ने भी इस शो को काफी सराहा है और IMDb पर इसे अच्छी रेटिंग मिली है। यह सीरीज ऐसी है कि आपके वीकेंड को यादगार बना सकती है।
Survey2023 में आई थी ये दमदार सीरीज
यह वेब सीरीज साल 2023 में रिलीज़ हुई थी और एक गंभीर क्राइम ड्रामा पर आधारित है। इसका निर्देशन किया है सुमित सक्सेना ने, जो इससे पहले ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘डॉक्टर जी’ जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। इस शो की कहानी और स्क्रिप्ट उन्होंने अरुणाभ कुमार और करण सिंह त्यागी के साथ मिलकर तैयार की थी। इसके मेकर्स हैं अजीत अंधारे, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी, जबकि इसका निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज और टिपिंग पॉइंट के बैनर के तहत हुआ है। इसकी शूटिंग मुंबई, दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में की गई थी। यहां हम विजय वर्मा की सीरीज ‘कालकूट’ की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 14 हजार से भी कम हो गई 20 हजार रुपए वाले Samsung फोन की कीमत, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, यहां से खरीदें
मजबूत है इसकी स्टार कास्ट
इस सीरीज में मुख्य भूमिका विजय वर्मा ने निभाई है, जो एक ईमानदार पुलिस सब-इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी के किरदार में नजर आते हैं। विजय वर्मा ने इस किरदार को बहुत ही संजीदगी से निभाया है और उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई। श्वेता त्रिपाठी ने इसमें एक एसिड अटैक सर्वाइवर पारुल चतुर्वेदी का अहम किरदार निभाया है, जो दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ता है। साथ ही सीमा बिस्वास, यशपाल शर्मा, गोपाल दत्त और सुजाना मुखर्जी जैसे कलाकार भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। खासकर यशपाल शर्मा और गोपाल दत्त ने पुलिस थाने के वातावरण को बहुत ही वास्तविक रूप में पेश किया है।
पावरफुल है प्लॉट
कहानी यूपी के एक छोटे से थाने ‘सरसी’ में पोस्टेड पुलिस सब-इंस्पेक्टर रविशंकर त्रिपाठी की है, जो नौकरी से बेहद हताश होकर इस्तीफे का मन बना लेता है। लेकिन इसी दौरान उसे एक एसिड अटैक केस की जांच सौंपी जाती है। पारुल नाम की लड़की पर स्कूटर पर सवार एक युवक ने तेजाब फेंका होता है। इस केस की तह तक पहुंचते हुए रवि को सामाजिक और पारिवारिक दबावों का भी सामना करना पड़ता है। ‘कालकूट’ महिलाओं पर होने वाली हिंसा, पितृसत्ता और समाज में होने वाला भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों को बेहद प्रभावी तरीके से उठाती है।
कहां देखें, कितने एपिसोड और रेटिंग
फिलहाल इसका एक ही सीजन आया है, जिसमें कुल 8 एपिसोड हैं। हर एपिसोड की टाइमिंग लगभग 30 से 40 मिनट की है, जिससे पूरा सीजन करीब 5 घंटे में देखा जा सकता है। यह सीरीज JioHotstar पर फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है। शुरुआत में इसे मिले-जुले रिव्यूज़ मिले थे, लेकिन धीरे-धीरे इसने लोगों का ध्यान खींचा और ट्रेंडिंग में बनी रही। IMDb पर इसे 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है। अगर आप सामाजिक मुद्दों से जुड़ी थ्रिलर सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो ‘कालकूट’ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile