Sitare Zameen Par OTT Release Date: धांसू ट्विस्ट के साथ सीधे यूट्यूब पर आ रही आमिर खान की फिल्म, देखें कब है रिलीज़

Sitare Zameen Par OTT Release Date: धांसू ट्विस्ट के साथ सीधे यूट्यूब पर आ रही आमिर खान की फिल्म, देखें कब है रिलीज़

3 साल के लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने इस साल अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए बॉलीवुड में दमदार वापसी की. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और दर्शकों से इसे भरपूर सराहना मिली. हालांकि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद आमिर ने शुरुआत में इस फिल्म को किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज न करने का फैसला किया था.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कब होगी ऑनलाइन रिलीज़?

आमिर खान ने अब खुद इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है, लेकिन इसमें एक दिलचस्प ट्विस्ट जोड़ा गया है. फिल्म 1 अगस्त 2025 से आमिर खान के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल Aamir Khan Talkies पर ग्लोबली रिलीज की जाएगी. ये कदम डिजिटल रिलीज के क्षेत्र में एक नया ट्रेंड सेट करने जैसा है, जिसमें 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक को सीधे दर्शकों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: डेटिंग ऐप्स पर हो रही ये धांधली, लाखों महिलाओं के प्राइवेट चैट लीक, पर्सनल डेटा, फोटो, वीडियो बचाने के लिए जान लें ये ज़रूरी उपाय

इस फिल्म को केवल यूट्यूब पर ही देखा जा सकेगा और इसे किसी भी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम या जियोहॉटस्टार पर रिलीज नहीं किया जाएगा. भारत में दर्शक इसे 100 रुपए में देख सकेंगे, जबकि अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, सिंगापुर, इंडोनेशिया, फिलीपींस और स्पेन समेत कुल 38 देशों में ये फिल्म स्थानीय कीमतों के अनुसार उपलब्ध होगी.

फिल्म के बारे में अन्य डिटेल्स

आमिर खान ने यूट्यूब को बतौर रिलीज प्लेटफॉर्म चुनकर एक अनोखा कदम उठाया है. यह फैसला इस सोच पर आधारित है कि हर व्यक्ति इस फिल्म का आनंद ले सके, चाहे वह किसी भी हिस्से में क्यों न हो. फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही इसमें 10 ऐसे कलाकार शामिल हैं जो इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी से जुड़े हैं. फिल्म को 7.1 की IMDb रेटिंग मिली है. इसका रनटाइम 2 घंटे 35 मिनट है.

बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्मेंस

सितारे जमीन पर ने थिएटर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारत में इस फिल्म ने लगभग 160 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 225 करोड़ रुपए से भी ज्यादा रहा. 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने शानदार मुनाफा कमाया और आमिर खान के करियर को फिर से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: सर्विस सेंटर जाने की जरूरत नहीं.. घर पर ही ठीक हो जाएगी फोन की ये वाली समस्या, 99% लोगों को नहीं पता ये तरीका

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo