डेटिंग ऐप्स पर हो रही ये धांधली, लाखों महिलाओं के प्राइवेट चैट लीक, पर्सनल डेटा, फोटो, वीडियो बचाने के लिए जान लें ये ज़रूरी उपाय

डेटिंग ऐप्स पर हो रही ये धांधली, लाखों महिलाओं के प्राइवेट चैट लीक, पर्सनल डेटा, फोटो, वीडियो बचाने के लिए जान लें ये ज़रूरी उपाय

Tea डेटिंग ऐप पर एक बार फिर गंभीर सिक्योरिटी फ्लॉ सामने आया है, जिससे प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी यूज़र्स के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया है. पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि इस ऐप का डेटा हैक होने के बाद सभी यूज़र्स की सेल्फीज़ और फोटो ID पब्लिक हो गई थीं. अब, एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि Tea ऐप पर 1.1 मिलियन यूज़र्स के बीच की निजी मैसेजिंग भी ऑनलाइन लीक हो गई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस लीक में जिन मैसेजेस का खुलासा हुआ है, वो बेहद निजी कैटेगरी में आते हैं. इन चैट्स में महिलाएं गर्भपात (एबॉर्शन), चीटिंग पार्टनर और अन्य रिलेशनशिप समस्याओं पर खुलकर बातचीत कर रही थीं. कुछ मामलों में महिलाओं ने बातचीत को ऑफ-प्लेटफ़ॉर्म जारी रखने के लिए अपने फोन नंबर तक शेयर किए थे.

यह Tea ऐप के लिए एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बड़ी सुरक्षा चूक है. साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर कासरा रहजेरदी ने इस मामले की जानकारी 404 Media को दी है. साथ ही, इस पब्लिकेशन ने लीक हुई चैट्स की ऑथेंटिसिटी की पुष्टि भी की है और यह पाया गया है कि जिन यूज़रनेम्स से ये मैसेज भेजे गए हैं, वो अभी भी ऐप पर एक्टिव हैं.

Tea डेटिंग ऐप ब्रीच की डिटेल्स

Tea ऐप में जो लेटेस्ट ब्रीच हुआ है, उसके तहत कोई भी यूज़र ऐप की इंटरनल API तक पहुंच सकता है. इसी के ज़रिए मैसेज डेटाबेस का पता चला है. सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि लीक हुए मैसेजेस की तारीखें साल 2023 की शुरुआत से लेकर 2025 के हालिया हफ्ते तक की हैं. यह Tea ऐप के मौजूदा स्टोरेज सिस्टम में बड़ी कमजोरी को उजागर करता है.

यह भी पढ़ें: 8.5 की IMDb रेटिंग वाली ये गांव की कहानी छू लेगी दिल, दूसरे एपिसोड में आता है ऐसा ट्विस्ट के सन्न रह जाएगा दिमाग

लीक हुए मैसेजेस में महिलाओं द्वारा अपनी निजी ज़िंदगी के अनुभव जैसे कि गर्भपात, एक ही आदमी को डेट करना, या रिश्तों की समस्याओं को लेकर की गई बातचीत शामिल है. जबकि Tea, यूज़र्स को हमेशा गुमनाम स्क्रीन नेम इस्तेमाल करने के लिए कहता है, फिर भी ज्यादातर यूज़र्स अपने असली नाम, फोन नंबर और यहां तक कि सोशल मीडिया हैंडल तक शेयर करते हैं.

इस घटना ने यूज़र्स के बीच भारी प्राइवेसी कंसर्न खड़े कर दिए हैं और सोशल मीडिया पर Tea ऐप को जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. Tea ऐप की ओर से एक स्पोक्सपर्सन ने 404 Media को दिए गए स्टेटमेंट में कहा है कि वो इस घटना को कंटेन करने के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एक फुल इन्वेस्टिगेशन भी शुरू कर दी गई है जिसमें एक्सटर्नल साइबर सिक्योरिटी फर्म्स की मदद ली जा रही है. स्पोक्सपर्सन ने यह भी बताया कि वो लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ संपर्क में हैं और जांच में उनकी मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच शुरुआती चरण में है और अभी ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की जा सकती.

डेटिंग ऐप्स पर कैसे सुरक्षित रहें

इस तरह के डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल करते समय अपनी निजी जानकारी को लेकर सावधान रहना बेहद ज़रूरी है. अपनी पर्सनल और फाइनेंशियल जानकारी साझा करने को लेकर सतर्क रहें. नीचे कुछ उपाय दिए गए हैं जिनका ध्यान रखकर आप खुद को अपना डेटा लीक होने से या किसी भी तरह के घोटाले से बचा सकते हैं:

  1. यूजरनेम ऐसा रखें जिससे आपके पूरे नाम या अन्य पहचान की जानकारी का पता न चले.
  2. अपनी प्रोफाइल में या किसी से चैटिंग में अपना ईमेल, फोन नंबर या एड्रेस शेयर करने से बचें.
  3. अपनी प्रोफाइल पिक्चर में ऐसी डिटेल्स शामिल न करें जिनसे आपकी पहचान हो सके.
  4. ऑनलाइन मिलने पर किसी को भी पैसे भेजने या उसके साथ अपनी बैंक डिटेल्स शेयर करने से बचें.
  5. सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को एडजस्ट करें ताकि अजनबियों को ज्यादा जानकारी पता न चल सके.

यह भी पढ़ें: Moto G86 Power सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले और 6720mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo