2022 में आई वो दमदार क्राइम थ्रिलर सीरीज, कूट-कूट कर भरा है एक्शन, IMDb पर मिली 8.1 की फाड़ू रेटिंग

2022 में आई वो दमदार क्राइम थ्रिलर सीरीज, कूट-कूट कर भरा है एक्शन, IMDb पर मिली 8.1 की फाड़ू रेटिंग

अगर आप एक्शन और क्राइम थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं, तो ये आर्टिकल खास आप ही के लिए है. आज हम आपको 2022 में आई एक ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसे देखते ही कोई भी उसका फैन बन जाए. दरअसल यह एक IPS ऑफिसर की असल जिंदगी पर आधारित सीरीज है, जिसके एक्शन सिक्वेंस और थ्रिलिंग सीन्स ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया था. आइए आपको बताते हैं कि आखिर यह कौन सा शो है और इसकी कहानी, कास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स भी नीचे दी गई हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसी है कहानी

कहानी में अमित लोढ़ा नाम के आईपीएस ऑफिसर के उस मिशन को दिखाया गया है, जिसमें वह साल 2000 की शुरुआत के बिहार में कुख्यात अपराधी चंदन महतो (जो असल में अपराधी पिंटू महतो पर आधारित है) और उसकी गैंग को पकड़ने के लिए जान जोखिम में डालता है. इस भागदौड़ के दौरान उसे भ्रष्टाचार, सियासी दबाव और अपने निजी संघर्षों से भी जूझना पड़ता है.

सीरीज की कास्ट

इस सीरीज में आपको करण टैकर पुलिस ऑफिसर की मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे. इनके साथ-साथ अविनाश तिवारी भी एक गैंगस्टर के तौर पर मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा ऐश्वर्या सुष्मिता, निकिता दत्ता, जतिन सरना, आशुतोष राणा और अन्य भी महत्वपूर्ण किरदारों में नज़र आते हैं.

अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यहां ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की बात हो रही है, जो पुलिस और अपराधियों के बीच के चूहे-बिल्ली के खेल को दिखाती है. असल में यह कहानी लोढ़ा की किताब Bihar Diaries से ली गई है.

कहां देखें

इस सीरीज को इतना पसंद किया गया है कि ऑनलाइन डेटाबेस प्लेटफॉर्म IMDb पर भी इसे 8.1 की जबरदस्त रेटिंग हासिल हुई है. अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है, तो आपको बता दें कि यह एक मस्ट-वॉच वेब सीरीज है जिसका आनंद आप इस वीकेंड पर ले सकते हैं. ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Friday Releases: इस वीकेंड होगी एंटरटेनमेंट की भरमार! हिंदी और साउथ की ये नई फिल्में-सीरीज हो रहीं रिलीज़

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo