Instagram का नया पेड सब्सक्रिप्शन, पैसे देकर चुपचाप देखें किसी की स्टोरी, नहीं चलेगा पता, साथ में कई दमदार फीचर्स
क्या आप भी चुपके से किसी की Instagram Story देखना चाहते हैं, लेकिन डरते हैं कि सामने वाले को पता चल जाएगा? या फिर यह जानना चाहते हैं कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने आपको फॉलो बैक नहीं किया? आपकी ये ‘जासूसी’ वाली ख्वाहिशें जल्द ही पूरी हो सकती हैं. खबर है कि Instagram एक ऐसा ‘पेड प्लान’ ला रहा है जो आपको ‘मिस्टर इंडिया’ की तरह गायब होकर स्टोरी देखने की पावर देगा.
Surveyलीक हुई नई जानकारी
सोशल मीडिया पर अक्सर नए फीचर्स का खुलासा करने वाले डेवलपर Alessandro Paluzzi ने एक बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक, Instagram एक नए ‘पेड सब्सक्रिप्शन’ (Paid Subscription) पर काम कर रहा है. यह मौजूदा ‘ब्लू टिक’ वाले प्लान से अलग हो सकता है या उसी में जोड़ा जा सकता है. इस प्लान में यूजर्स को कुछ ऐसे टूल्स मिलेंगे जो अब तक सिर्फ थर्ड-पार्टी ऐप्स में ही मिलते थे. हालांकि, ये सुरक्षित नहीं होते हैं.
👆🏻 #Instagram is working on a new paid subscription** that will offer new perks, including the ability to create unlimited audience lists, see the list of followers who don’t follow you back and sneak a peek at a story without showing that you’ve viewed it 👀 pic.twitter.com/cQp6xUEzOY
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) January 22, 2026
मिलेंगे ये 3 जादुई फीचर्स
अगर यह लीक सच साबित होती है, तो पैसे देने वाले यूजर्स को ये सुविधाएं मिलेंगी:
- चुपके से स्टोरी देखना (Anonymous Viewing): आप किसी की भी स्टोरी देख लेंगे और सामने वाले की ‘Viewers List’ में आपका नाम नहीं आएगा.
- कौन नहीं करता फॉलो: आपको एक क्लिक में उन लोगों की लिस्ट मिल जाएगी जो आपको फॉलो तो नहीं करते, लेकिन आपने उन्हें फॉलो कर रखा है.
- अनलिमिटेड लिस्ट: अभी आप ‘Close Friends’ की एक ही लिस्ट बनाते हैं, लेकिन इस फीचर के बाद आप अलग-अलग ग्रुप्स (जैसे- ऑफिस, कॉलेज, परिवार) के लिए अनगिनत लिस्ट बना सकेंगे.
‘Super Like’ का भी चर्चा
रिपोर्ट में एक और मजेदार फीचर ‘Super Like’ का जिक्र है. आम लाइक (दिल) से अलग, इसमें लाइक बटन को दबाकर (long press) रखने पर एक खास ‘सुपर लाइक’ जाएगा, जो सामने वाले को बताएगा कि आपको उनकी स्टोरी बहुत ज्यादा पसंद आई है. साथ ही, अपनी स्टोरी के व्यूअर्स में किसी का नाम खोजने (Search) का ऑप्शन भी मिल सकता है.
अभी क्या मिलता है?
फिलहाल इंस्टाग्राम पर Meta Verified प्लान है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 639 रुपये है. इसमें आपको ‘ब्लू टिक’ (Blue Tick), अकाउंट की सुरक्षा और डायरेक्ट सपोर्ट मिलता है. कंपनी ने अभी तक इस नए ‘जासूसी’ वाले प्लान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile