Vivo X200T की भारत में संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, 27 जनवरी के लॉन्च से पहले जानें सभी डिटेल्स

Vivo X200T की भारत में संभावित कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, 27 जनवरी के लॉन्च से पहले जानें सभी डिटेल्स

Vivo भारत में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo X200T लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर माहौल बनाना शुरू कर दिया है और यह डिवाइस कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में दस्तक देगा। हालांकि यह फोन Vivo X300 और X300 Pro की तुलना में स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में थोड़ा हल्का हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद यह अपने सेगमेंट में एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है। खास तौर पर इसकी कैमरा क्वालिटी और प्रोसेसर इसे बजट के हिसाब से काफी मजबूत बनाते हैं। आइए जानते हैं Vivo X200T से जुड़ी अब तक सामने आई लीक जानकारियां, जिनमें इसके फीचर्स, कैमरा और कीमत शामिल हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X200T के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vivo X200T में 6.67 इंच का OLED LTPS डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टिप्स्टर अभिषेक यादव के अनुसार, यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग के दौरान हीटिंग से बचाने के लिए इसमें वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम मिलने की भी संभावना है।

मेमोरी की बात करें तो Vivo X200T में 16GB तक की RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। बैटरी के मामले में भी यह फोन काफी पावरफुल हो सकता है, क्योंकि इसमें 6200mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिए जाने की संभावना है।

कैमरा सेगमेंट में Vivo X200T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, Samsung JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और Sony IMX882 पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Vivo X200T की भारत में कीमत और लॉन्च डेट

Vivo ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Vivo X200T को भारत में 27 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत 59,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी इसकी कीमत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए रीडर्स को इस जानकारी को फिलहाल अनुमान के तौर पर ही लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 4 की रिलीजिंग से पहले देख लें ये 9 एपिसोड की वेब सीरीज, दिला देगी कालीन भैया की याद, देती है वैसा ही भौकाल

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo