नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही सच्ची घटना पर आधारित ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, IMDb ने दी 8.1 की दमदार रेटिंग

नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही सच्ची घटना पर आधारित ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म, IMDb ने दी 8.1 की दमदार रेटिंग

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनका प्रभाव तुरंत नहीं बल्कि समय के साथ सामने आता है. सीमित बजट के बावजूद जब ये फिल्में रिलीज होती हैं, तो धीरे-धीरे दर्शकों के दिल में जगह बना लेती हैं. साल 2025 में सिनेमाघरों में आई एक ऐसी ही थ्रिलर ड्रामा फिल्म ने नए साल की शुरुआत में ओटीटी पर एंट्री ली और देखते ही देखते उन लोगों की पसंद बन गई जो इसे थिएटर में नहीं देख पाए थे.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में है और टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो चुकी है. खास बात यह है कि इसने हुमा कुरैशी की फिल्म ‘सिंगल सलमा’ को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है. इसकी दमदार कहानी और शानदार एक्टिंग ने न सिर्फ दर्शकों बल्कि बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स को भी प्रभावित किया है, जिन्होंने खुलकर इसकी सराहना की.

फिल्म की कहानी

कहानी एक महिला की कानूनी लड़ाई पर आधारित है, जो इंसाफ पाने के लिए अदालत का सहारा लेती है. तमाम सामाजिक और कानूनी बाधाओं का सामना करते हुए वह आखिरकार अपने अधिकारों के लिए जीत हासिल करती है. यह संघर्ष न केवल इतिहास रचता है, बल्कि अनगिनत महिलाओं को हिम्मत भी देता है.

2 घंटे 16 मिनट की कोर्टरूम ड्रामा

यह फिल्म यामी गौतम की हालिया रिलीज ‘हक’ है, जो एक सच्ची घटना से प्रेरित कोर्टरूम ड्रामा है. 2 घंटे 16 मिनट की यह फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो बेगम केस से इंस्पायर्ड है. कहानी एक हाउसवाइफ शाजिया बानो के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उसका वकील पति अब्बास छोड़ देता है. इसके बाद शाजिया अपने मेंटेनेंस के अधिकार के लिए कोर्ट का रुख करती है, जिससे मुस्लिम पर्सनल लॉ, महिलाओं के अधिकार और भारतीय संविधान जैसे मुद्दों पर देशभर में बहस छिड़ जाती है.

IMDb रेटिंग 8.3

हालांकि फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह खास कमाल नहीं दिखा पाई. 7 नवंबर 2025 को रिलीज हुई ‘हक’ करीब 40 से 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन इसकी कमाई लगभग 20 करोड़ रुपये तक ही सीमित रही. इसके बावजूद, यह एक प्रभावशाली और देखने लायक फिल्म है, जिसे IMDb पर 8.3 की मजबूत रेटिंग मिली है.

नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो अब आपके पास मौका है। ‘हक’ 2 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है और इस वक्त प्लेटफॉर्म पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. ओटीटी पर रिलीज के बाद कियारा आडवाणी और अंकिता लोखंडे जैसी अभिनेत्रियों ने भी फिल्म की तारीफ की है. खास तौर पर कियारा ने यामी गौतम की एक्टिंग को बेहद शानदार बताते हुए उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: 108MP के इस कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत देख चमक जाएंगी आंखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo