108MP के इस कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत देख चमक जाएंगी आंखें

108MP के इस कैमरा के साथ दुनिया का पहला फोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत देख चमक जाएंगी आंखें

Redmi Note 15 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. यह अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्का रेडमी नोट फोन है. इसमें क्लीन, प्रीमियम डिज़ाइन मिलता है जो हाथ में भी उतना ही अच्छा लगता है जितना बाहर से देखने में. इसमें आपको मिड-रेंज प्राइस में फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलते हैं. इसका कैमरा, परफॉर्मेंस और ड्यूरेबिलिटी पैकेज रोजाना के इस्तेमाल के लिए जबरदस्त हैं. आइए एक नज़र इसके स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता पर डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Redmi Note 15 के स्पेक्स और फीचर्स

Redmi Note 15 में 6.77-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 3200 निट्स तक जाने वाली पीक ब्राइटनेस भी मिलती है. डिस्प्ले में 100% P3 कलर गैमट और वेट टच 2.0 सपोर्ट भी है. बात करें परफॉर्मेंस की, तो डिवाइस Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट से लैस है जो फ्लैगशिप जैसी पावर देता है.

Redmi Note 15 दुनिया के पहले 108MP Samsung ISOCELL HM9 सेंसर के साथ आया है. यह OIS को सपोर्ट करता है और स्थिर 4K वीडियोज भी देता है. इसमें 3x इन-सेंसर ज़ूम सपोर्ट भी है. सेल्फी के लिए फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

रेडमी नोटएक एडवांस्ड 5520mAh बैटरी पर चलता है जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग और 18W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्राइड 15 पर आधारित HyperOS 2 के साथ आता है. कंपनी ने इसमें 4 साल के OS और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वडा किया है.

अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इस नए रेडमी फोन में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, IR ब्लास्टर, MIL-STD-810H, IP66 रेटिंग और अन्य भी कई फीचर्स शामिल हैं.

Redmi Note 15 की कीमत और उपलब्धता

Redmi Note 15 को भारत में 8GB + 128GB शुरुआती वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये में पेश किया गया है. वहीं इसके 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन की सेल 9 जनवरी से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर में ग्राहकों को कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 3000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट या 2000 रुपये तक का 10% कैशबैक मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Vivo के दो नए फोन जल्द इंडिया में होने जा रहे लॉन्च, जानें संभावित लॉन्च टाइमलाइन से लेकर स्पेक्स और कीमत तक की डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo