एक कॉल और अकाउंट से उड़ जाती है जिंदगी भर की जमा-पूंजी, कैसे होता है ये स्कैम? पूरा चिठ्ठा दिखाती है ये सीरीज
आज के डिजिटल दौर में एक फोन कॉल पर बैंक अकाउंट से पैसे गायब होने जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. आपने इस तरह के साइबर फ्रॉड्स के बारे में कई बार सुना होगा या हो सकता है किसी जानने वाले के साथ ऐसा हुआ भी हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे घोटाले असल में होते कैसे हैं? अगर आप इस पूरे फिशिंग रैकेट की सच्चाई को गहराई से समझना चाहते हैं, तो आज हम आपको नेटफ्लिक्स पर मौजूद एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जो इसे बेहद रियलिस्टिक तरीके से दिखाती है.
Surveyनेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज का नाम ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ है. यह भारत में हो रहे साइबर अपराधों और खासतौर पर फिशिंग स्कैम्स को लेकर बनाई गई है. ‘जामताड़ा’ नाम झारखंड के एक जिले से लिया गया है, जो कभी फिशिंग का गढ़ माना जाता था.
अब तक आ चुके दो सीज़न
‘जामताड़ा’ वेब सीरीज के अब तक दो सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और दोनों को दर्शकों ने खूब सराहा है. इन दोनों में कुल मिलाकर 18 एपिसोड्स हैं जो आपको धोखाधड़ी की उस अंधेरी दुनिया में ले जाते हैं जहां एक कॉल पर लोगों की जिंदगी बदल जाती है.
यह भी पढ़ें: मास्टरपीस है 8.4 रेटिंग वाली ये फिल्म, जिंदगीभर याद रहेगा क्लाइमैक्स, सस्पेंस उड़ा देगा दिमाग के परखच्चे
IMDb रेटिंग
इस क्राइम-ड्रामा सीरीज को IMDb पर 7.3 की शानदार रेटिंग मिली है. कई यूज़र्स ने इसे “मस्ट-वॉच” बताया है. एक यूज़र ने अपने रिएक्शन में लिखा कि उन्होंने चार घंटे में पूरा सीज़न खत्म कर डाला क्योंकि हर एपिसोड में सस्पेंस बना रहा और वह बेहद दिलचस्प था.
दमदार कलाकारों ने निभाए अहम किरदार
सीरीज में कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आते हैं जैसे कि:
- मोनिका पवार
- स्पर्श श्रीवास्तव
- अमित सियाल
- दिब्येंदु भट्टाचार्य
- अंशुमन पुष्कर
इन सभी कलाकारों की एक्टिंग को दर्शकों से काफी सराहना मिली है. उनके अभिनय ने कहानी को और भी रियल और प्रभावशाली बना दिया है.
क्यों देखें ये वेब सीरीज?
अगर आप जानना चाहते हैं कि एक मामूली सा फोन कॉल कैसे आपकी मेहनत की कमाई छीन सकता है, तो ‘जामताड़ा’ जैसी वेब सीरीज आपको न सिर्फ मनोरंजन देगी, बल्कि साइबर फ्रॉड्स के प्रति सतर्क रहने की जानकारी भी देगी. ‘जामताड़ा: सबका नंबर आएगा’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है और यह सीरीज डिजिटल फ्रॉड की दुनिया को बेहद रियल तरीके से उजागर करती है.
यह भी पढ़ें: Infinix HOT 60 5G+ की फर्स्ट सेल आज हो रही शुरू, खरीदने से पहले देख लें 7 बेस्ट फीचर्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile