Infinix HOT 60 5G+ की फर्स्ट सेल आज हो रही शुरू, खरीदने से पहले देख लें 7 बेस्ट फीचर्स

Infinix HOT 60 5G+ की फर्स्ट सेल आज हो रही शुरू, खरीदने से पहले देख लें 7 बेस्ट फीचर्स

क्या आप बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और कीमत 10 हजार रुपये से कम चाहिए? तो Infinix HOT 60 5G+ आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन हल ही में 11 जुलाई को भर्तिया बाज़ार में लॉन्च हुआ था. अब, आज से यह डिवाइस पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है और शुरुआती सेल में इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपए रखी गई है. आइए इसकी कीमत, सेल ऑफर्स की डिटेल्स और फोन के बारे में जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Infinix HOT 60 5G+ की कीमत और ऑफर्स

Infinix ने इस स्मार्टफोन को भारत में सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. इसकी असली कीमत 10,499 रुपए है, लेकिन आज, 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू हो रही पहली सेल में इसे 9,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा. यह फ्लिप्कार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. यह फोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन्स: शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन में उपलब्ध होगा.

Infinix HOT 60 5G+ के टॉप 7 फीचर्स

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर दिया गया है. यह डिवाइस 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 15 बेस्ड XOS 15 पर चलता है.

यह भी पढ़ें: Vivo जल्द भारत में लॉन्च करेगा नया Vivo T4R 5G स्मार्टफोन, मिलेगी सबसे पतली क्वाड-कर्व डिस्प्ले

AI बटन की खासियत

इस स्मार्टफोन की एक बड़ी खासियत इसका कस्टम AI बटन है, जो वॉल्यूम और पावर बटन के नीचे मौजूद है. यह बटन सिंगल प्रेस और लॉन्ग प्रेस दोनों फंक्शन को सपोर्ट करता है, जिससे आप 30 से ज्यादा ऐप्स जैसे YouTube, Google Maps आदि को शॉर्टकट के रूप में सेट कर सकते हैं.

इसके अलावा, लॉन्ग प्रेस करने पर Folax AI वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है. यह डिवाइस AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग असिस्टेंट और गूगल सर्कल टू सर्च फीचर को भी सपोर्ट करता है.

गेमिंग एक्सपीरियंस

गेमिंग के दीवानों के लिए Infinix HOT 60 5G+ में HyperEngine 5.0 Lite गेमिंग टेक्नोलॉजी और XBoost AI गेम मोड शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 90fps तक की गेमिंग को सपोर्ट करता है.

कैमरा सेटअप

कैमरा सेक्शन में यह फोन पीछे की ओर 50MP का प्राइमरी कैमरा देता है, जो डुअल मोड वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की ओर 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है.

बिना नेटवर्क भी कॉलिंग

फोन में ‘अल्ट्रालिंक कनेक्टिविटी’ फीचर है, जिससे यूजर्स कम नेटवर्क या नेटवर्क न होने की स्थिति में भी वॉयस कॉल कर सकते हैं. हालांकि यह सुविधा फिलहाल सिर्फ इनफिनिक्स-टू-इनफिनिक्स डिवाइस के बीच ही उपलब्ध है.

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो बाइपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करती है. साथ ही, यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है. इसकी मोटाई मात्र 7.8mm है, जो इसे स्लिम और स्टाइलिश बनाती है.

यह भी पढ़ें: मास्टरपीस है 8.4 रेटिंग वाली ये फिल्म, जिंदगीभर याद रहेगा क्लाइमैक्स, सस्पेंस उड़ा देगा दिमाग के परखच्चे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo