OTT This Week: इस हफ्ते कटेगा गदर, Bhagwat Chapter 1 समेत कई सीरीज मचाएंगी धूम, आज ही कर लें देखने का प्लान

OTT This Week: इस हफ्ते कटेगा गदर, Bhagwat Chapter 1 समेत कई सीरीज मचाएंगी धूम, आज ही कर लें देखने का प्लान

OTT This Week: भारत में त्योहारों की हलचल है. इस त्योहारी सीजन में OTT पर कई जबरदस्त मूवी और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. यानी इस हफ्ते दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है. 12 से 18 अक्टूबर के बीच OTT पर कई ब्लॉकबस्टर हिट्स आने वाली हैं. यहां पर आपको टॉप सीरीज और मूवी की लिस्ट बता रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Bhagwat Chapter 1: Raakshas

कहां देखें- Zee5

कब देखें- 17 अक्टूबर

Zee5 की इस डार्क थ्रिलर में अरशद वारसी इंस्पेक्टर भागवत के किरदार में नजर आएंगे. जो उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज में एक गुमशुदा व्यक्ति की जांच करते हुए एक रहस्यमयी अपराध-चक्र में फंस जाता है. फिल्म में जितेंद्र कुमार विलेन की भूमिका में हैं. हत्या, रहस्य और इंसानी लालच की परतें खोलती यह फिल्म Zee5 पर 17 अक्टूबर से स्ट्रीम होगी.

Santosh

कहां देखें- Lionsgate Play

कब देखें- 17 अक्टूबर

संध्या सूरी द्वारा निर्देशित यह अवॉर्ड-विनिंग फिल्म आखिरकार भारत में रिलीज हो रही है. ‘Santosh’ एक विधवा की कहानी है जिसे सहानुभूति-आधारित पुलिस नौकरी मिलती है, लेकिन वह जल्द ही सिस्टम की सच्चाई से टकराती है. Shahana Goswami के दमदार अभिनय से सजी यह फिल्म ब्रिटेन की तरफ से ऑस्कर में आधिकारिक एंट्री थी. लंबे समय तक सेंसर बोर्ड (CBFC) से संघर्ष के बाद अब यह Lionsgate Play पर 17 अक्टूबर को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा.

How To Train Your Dragon

कहां देखें- JioHotstar

कब देखें- 13 अक्टूबर

डिज़्नी की इस क्लासिक एनिमेटेड फिल्म का लाइव-एक्शन वर्जन इस साल बॉक्स ऑफिस पर 365 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुका है. Mason Thames, Nico Parker, Gabriel Howell और Julian Dennison जैसे कलाकारों के साथ यह फिल्म अब JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है. Gerard Butler ने एक बार फिर Stoick the Vast का किरदार निभाया है, जो इस फ्रैंचाइज़ी का भावनात्मक केंद्र रहा है.

Final Destination: Bloodlines

कहां देखें- JioHotstar

कब देखें- 16 अक्टूबर

Final Destination सीरीज की यह नई कड़ी ‘Bloodlines’ इस साल की सबसे बड़ी हॉरर हिट्स में से एक साबित हुई. 92% Rotten Tomatoes स्कोर और 315 मिलियन डॉलर की ग्लोबल कमाई के साथ यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है. सुपरनैचुरल हॉरर और फेट-ट्रैप की इस कहानी में मौत से भागने की कोशिश करने वाले किरदार एक-एक करके अपने अंजाम तक पहुँचते हैं. यह फिल्म JioHotstar पर 16 अक्टूबर से उपलब्ध है.

The Diplomat Season 3

कहां देखें- Netflix

कब देखें- 16 अक्टूबर

Keri Russel फिर से लौट आई हैं American Diplomat Kate Wyler के रूप में. दूसरे सीजन के अंत में जहां राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय विवाद में घिरा हुआ था, वहीं तीसरा सीजन उसी से कहानी आगे बढ़ाता है. Kate अब एक ऐसे झूठ के जाल को सुलझाने की कोशिश कर रही है जो कई देशों तक फैला है. Netflix का यह पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज़ 16 अक्टूबर को स्ट्रीम हो रहा है.

Culpa Nuestra (Our Fault)

कहां देखें- Amazon Prime Video

कब देखें- 16 अक्टूबर

स्पेनिश रोमांटिक ड्रामा ट्रिलॉजी ‘Culpables’ अपनी अंतिम कड़ी ‘Culpa Nuestra’ के साथ खत्म हो रही है. Nicole Wallace और Gabriel Guevara द्वारा निभाए गए Noah और Nick आठ साल बाद दोबारा मिलते हैं, और पुराने रिश्ते की चिंगारी फिर भड़क उठती है. यह फिल्म 16 अक्टूबर को Prime Video पर रिलीज़ हो रही है और दुनिया भर में युवाओं के बीच चर्चित है.

यह भी पढ़ें: बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo