बनराकस-बिनोद से भी ज्यादा दमदार हैं ये वेब-सीरीज, हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट, ये 5 शो जीत लेंगी दिल, IMDb पर फाड़ू रेटिंग
Panchayat सीरीज ने आते ही लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली. Panchayat के अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं. अगले सीजन की भी तैयारी चल रही है. इस सीरीज में एक से बढ़कर एक कैरेक्टर्स हैं. खासतौर पर बनराकस और बिनोद आज तक लोगों को याद है.
Surveyअगर आप Panchayat की तरह एक सीरीज की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. अच्छी बात है कि इन वेब-सीरीज को आप फैमली के साथ देख सकते हैं और आपको पंचायत की तरह ही मजा आएगा. यहां पर आपको Panchayat जैसी वेब-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सीरीज को आप OTT पर देख सकते हैं.
Gullak
कहां देखें- SonyLIV
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘गुल्लक’ का, जो शायद हाल के दिनों की सबसे प्यारी और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. उत्तर भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले एक मिडिल-क्लास मिश्रा परिवार की यह कहानी इतनी असली है कि हर कोई इससे खुद को जोड़ पाता है. इस कमाल के शो को श्रेयांश पांडे ने The Viral Fever (TVF) के बैनर तले क्रिएट किया है.
Yeh Meri Family
कहां देखें- Amazon Prime/ MX Player
अगर आपको 90 के दशक की याद आती है, तो यह सीरीज आपके लिए एक टाइम मशीन है. ‘ये मेरी फैमिली’ को The Viral Fever के लिए समीर सक्सेना ने क्रिएट और डायरेक्ट किया है. समीर सक्सेना वही हैं जिन्होंने ‘TVF पिचर्स’, ‘कोटा फैक्ट्री’ और ‘हॉस्टल डेज’ जैसे आइकॉनिक शोज बनाए हैं. यह सीरीज 12 साल के हर्षु गुप्ता की नजरों से 90 के दशक की गर्मियों की छुट्टियों की कहानी दिखाती है, जिसमें मोना सिंह और आकर्ष खुराना ने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.
Home Shanti
कहां देखें- JioHotstar
अपना खुद का घर बनाने का सपना हर मिडिल-क्लास परिवार देखता है, और इसी सपने की खट्टी-मीठी कहानी है ‘होम शांति’. यह शो एक मध्यमवर्गीय कपल की कहानी है जो अपना घर बनाने के लंबे समय से लंबित सपने को पूरा करना चाहते हैं, और इस दौरान उन्हें किन-किन मुश्किलों और मजेदार पलों का सामना करना पड़ता है. इस भरोसेमंद फैमिली ड्रामा का निर्देशन आकांशा दुआ ने किया है, और इसके लिए उन्हें काफी सराहना मिली.
The Aam Aadmi Family
कहां देखें- ZEE5
यह इंडियन फैमिली ड्रामा अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित है और पारिवारिक गतिशीलता के अनछुए पहलुओं को छूता है. कहानी एक प्यारे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने लिए मध्यमवर्गीय जीवन को सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. ‘द आम आदमी फैमिली’ के अलावा, अपूर्व सिंह कार्की ने ‘एस्पिरेंट्स’ नामक वेब सीरीज का भी निर्देशन किया है और ‘कृष 3’ और ‘ओह माय गॉड’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण का भी हिस्सा रहे हैं.
Metro Park
कहां देखें- Amazon Prime Video
अगर आप देखना चाहते हैं कि अमेरिका में बसा एक गुजराती परिवार कैसा होता है, तो ‘मेट्रो पार्क’ आपके लिए है. इस मजेदार सीरीज को भारतीय-अमेरिकी लेखक-निर्देशक-निर्माता – अबी वर्गीस ने डायरेक्ट किया है. यह शो एक गुजराती समुदाय के इर्द-गिर्द घूमता है जो दिल को छू लेने वाले फैमिली ड्रामा का केंद्रीय विषय बन जाता है.
यह भी पढ़ें: ChatGPT तो चलाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं GPT का मतलब? ज्यादातर लोग है अनजान, छिपा है गहरा राज
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile