OTT पर नील नितिन मुकेश का म्यूज़िकल धमाका: ‘Hai Junoon’ से किया डिजिटल डेब्यू, IMDb रेटिंग 6.9

HIGHLIGHTS

नील नितिन मुकेश ने अपनी पहली वेब सीरीज Hai Junoon के साथ अपना OTT डेब्यू किया है।

यह सीरीज दो म्यूज़िक क्लबों -- The Misfits और The SuperSonics -- की कहानी बताती है।

"है जुनून" को लेकर लोगों के मिले-जुले रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं।

OTT पर नील नितिन मुकेश का म्यूज़िकल धमाका: ‘Hai Junoon’ से किया डिजिटल डेब्यू, IMDb रेटिंग 6.9

नील नितिन मुकेश ने अपनी पहली वेब सीरीज Hai Junoon, जिसे “Hai Junoon – Dream. Dare. Dominate.” के नाम से भी जाना जाता है, के साथ अपना OTT डेब्यू किया है। यह एक यूथ-सेंट्रिक म्यूज़िकल ड्रामा है जो अभी 16 मई को ही रिलीज हुई थी। यह सीरीज सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में है। इसमें जुनून, कॉम्पिटीशन और उम्मीदों से भरी दुनिया में अपनी जगह ढूंढने जैसे विषयों को दिखाती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Hai Junoon की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

नील नितिन मुकेश के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडिस ने भी इस म्यूज़िकल ड्रामा सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। यह नया शो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar पर देखने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Vi का बड़ा कदम: अब ना कटेगा कॉल, ना रुकेगी वीडियो, कंपनी ने इस जगह शुरू की फ्री मोबाइल सेवा

“है जुनून” की कहानी

यह सीरीज दो म्यूज़िक क्लबों — The Misfits और The SuperSonics — की कहानी बताती है। ये दोनों मुंबई में एक प्रतिष्ठित कॉलेज में GOAT ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे को आमने-सामने की टक्कर देते हैं। इसमें उनकी प्रतिस्पर्धा, व्यक्तिगत पहचान और कई चुनौतियां देखने को मिलती हैं जिनका उन्हें उत्कृष्टता की खोज में सामना करना पड़ता है। जैसे-जैसे सीरीज़ आगे बढ़ती है, कहानी के नए मोड़ और घटनाएँ धीरे-धीरे सामने आती हैं।

Hai Junoon की कास्ट

इस सीरीज में जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, नील नितिन मुकेश, सुमेध मुद्गलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, प्रियंका शर्मा, एलिशा मेयर, अनुषा मणि, सैन्टाना रोच, देवांगशी सेन, अनुष्का सेन और नमन त्रिपाठी और अन्य मौजूद हैं। इस सीरीज का निर्देशन आदित्य भट्ट और अभिषेक शर्मा ने किया है। इसे नमन त्रिपाठी और निशांक वर्मा ने लिखा है।

“है जुनून” को लेकर लोगों के मिले-जुले रिव्यूज देखने को मिल रहे हैं। जहां एक ओर कई लोग इसके फैन बन गए हैं तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों का कहना है कि यह अपने लॉन्च पर ही फ्लॉप हो गई। हालांकि, IMDb की बात करें तो यहां इसे 10 में से 6.9 की रेटिंग मिली है जो कि बुरी नहीं है। नील नितिन मुकेश का ओटीटी डेब्यू कैसा रहा, यह जानने के लिए क्या आप इस सीरीज को देखना चाहेंगे?

यह भी पढ़ें: Vivo का चकाचक फोन हो गया 6000 रुपये सस्ता, देखें कहाँ से खरीदने पर मिलेगा ये धमाका डिस्काउंट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo