मिर्ज़ापुर की दुनिया अब बड़े पर्दे पर, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, सीज़न 4 का रिलीज कब?

मिर्ज़ापुर की दुनिया अब बड़े पर्दे पर, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, सीज़न 4 का रिलीज कब?

OTT की दुनिया में तहलका मचाने के बाद अब ‘मिर्ज़ापुर’ जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। तीन धमाकेदार सीज़न के बाद यह पॉपुलर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ अब एक फुल-लेंथ फीचर फिल्म में तब्दील होने जा रही है। मिर्ज़ापुर के फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं, और अब खुद ‘कलीन भैया’ यानी पंकज त्रिपाठी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि फिल्म की शूटिंग एक महीने के अंदर शुरू हो सकती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शूटिंग पर बड़ा खुलासा

अपनी नई फिल्म मेट्रो… इन दिनों के प्रमोशन के दौरान Zoom को दिए गए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि मिर्ज़ापुर फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। लखनऊ से फैमिली ट्रिप से लौटे त्रिपाठी ने कहा, “मुझे कुछ पता नहीं है, मैं लखनऊ में था, पारिवारिक मनोरंजन कर रहा था। मुझे ज्यादा आइडिया नहीं है, लेकिन सुना है कि एकाध महीने में शुरू होने वाला है।”

जब मिर्जापुर के अगले सीजन के बारे में पूछा गया, तो ‘कालीन भैया’ ने कहा, “मिर्जापुर का अगला सीजन नेक्स्ट ईयर।” भले ही यह स्टेटमेंट छोटा था, लेकिन फैन्स ने इसे प्रोजेक्ट की अनऑफिशियल कंफर्मेशन मान लिया है।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी का खजाना है 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, हंस-हंस कर दुख जाएगा मुंह, 8 है IMDb रेटिंग

पहले मिल गया था फिल्म का हिंट

इससे पहले अक्टूबर 2024 में को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर Mirzapur: The Film का एलान करते हुए लिखा था – “अब भौकाल भी बड़ा होगा, और पर्दा भी। #MirzapurTheFilm, coming soon.” इस टीज़र के साथ फिल्म को ऑफिशियली हरी झंडी मिल गई थी। फिल्म की रिलीज़ 2026 में तय की गई है।

फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं, जो पहले के सीज़न भी संभाल चुके हैं। वहीं, फिल्म की स्क्रिप्ट पुनीत कृष्णा लिख रहे हैं, जो शो के क्रिएटर भी हैं। Excel Entertainment द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म अपने ओरिजिनल मिर्ज़ापुर फ्लेवर को बरकरार रखते हुए बड़े पर्दे के लिए स्केल और इंटेंसिटी को और बढ़ाएगी।

सीज़न 4 की भी चल रही तैयारी

पंकज त्रिपाठी ने यह भी कन्फर्म किया कि Mirzapur Season 4 पर काम चल रहा है और इसकी स्ट्रीमिंग 2026 में होने की उम्मीद है। सीज़न 3 के ड्रामेटिक एंडिंग के बाद, जिसमें गुड्डू (अली फज़ल) सत्ता में आ जाता है और कलीन भैया की वापसी की झलक मिलती है, साथ ही मुन्ना की संभावित वापसी वाले बोनस एपिसोड ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। सीज़न 4 वहीं से शुरू होगा जहां तीसरा सीज़न खत्म हुआ था और इसमें बदले, राजनीति और पावर स्ट्रगल की कहानी और भी ज़्यादा तीखी होगी।

बड़े पर्दे पर पहली बार उतरेगा कोई इंडियन वेब शो

Mirzapur: The Film भारतीय OTT इतिहास में पहली बार होगा जब कोई वेब सीरीज़ सिनेमाघरों में फीचर फिल्म के रूप में रिलीज़ की जाएगी। इससे शो की पॉपुलैरिटी और कल्चरल इंपैक्ट का अंदाजा लगाया जा सकता है। पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और संभवतः दिव्येन्दु जैसे कलाकारों की वापसी के साथ, यह फिल्म मिर्ज़ापुर यूनिवर्स का एक नया, बड़ा और रोमांचक चैप्टर साबित होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ज्यादा RAM मतलब ज्यादा फास्ट डिवाइस? फोन को लेकर हर किसी के दिमाग में होते हैं ये 5 भ्रम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo