असली कहानी पर बनी मनोज बाजपेयी की ये चोर-पुलिस वाली फिल्म, The Family Man Season 3 से पहले ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

असली कहानी पर बनी मनोज बाजपेयी की ये चोर-पुलिस वाली फिल्म, The Family Man Season 3 से पहले ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

Inspector Zende OTT Release Date: हिंदी सिनेमा के जाने-माने और वर्सेटाइल एक्टर मनोज बाजपेयी हमेशा से अपनी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चा में रहते हैं. फैंस उनके हर नए प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अब वह The Family Man Season 3 से पहले एक और दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है और सीधे ओटीटी पर रिलीज की जा रही है. इस फिल्म का नाम है “इंस्पेक्टर झेंडे (Inspector Zende)”, जिसमें मनोज बाजपेयी एक असली पुलिस अफसर का किरदार निभाते नज़र आएंगे. आइए जानते हैं कब और कहां यह फिल्म स्ट्रीम होगी और इसकी कहानी किस घटना पर टिकी है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कब और कहां देख सकेंगे “Inspector Zende”?

मेकर्स ने करीब एक महीने पहले ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया था. ट्रेलर और टीज़र सामने आने के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, “इंस्पेक्टर झेंडे” शुक्रवार, 5 सितंबर, 2025 को यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

कहानी किस पर आधारित है फिल्म?

“इंस्पेक्टर झेंडे” एक असल जिंदगी की घटना से प्रेरित फिल्म है. इसमें कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स सोभराज की गिरफ्तारी को दिखाया गया है. मशहूर पुलिस अफसर मधुकर बापूराव झेंडे ने सोभराज को तिहाड़ जेल से फरार होने के बाद अपनी टीम के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यही घटना फिल्म की मुख्य कहानी बनती है.

निर्देशन और कलाकार

इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्म इंडस्ट्री के नामी निर्देशक चिन्मयी मंडेलकर ने किया है, जो कई हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. कास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी के साथ इस फिल्म में जिम सर्भ, गिरिजा ओक, सचिन खेडेकर और वैभव मांगले जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

इंस्पेक्टर झेंडे कौन थे?

मनोज बाजपेयी इस फिल्म में महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी मधुकर बापूराव झेंडे की भूमिका निभा रहे हैं. झेंडे ने 1970 में बिकिनी किलर के नाम से कुख्यात चार्ल्स सोभराज को दबोचकर इतिहास रच दिया था. तिहाड़ जेल से फरार हुए सोभराज को पकड़ने में उनकी बहादुरी हमेशा याद की जाती है. इसी साहसिक घटना को अब पर्दे पर उतारा गया है, जिसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: खौफ का दूसरा नाम हैं हाई IMDb रेटिंग वाली ये 4 फिल्में, Vash: Level 2 से पहले ओटीटी पर देखने के लिए हैं ‘बेस्ट’

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo