खौफ का दूसरा नाम हैं हाई IMDb रेटिंग वाली ये 4 फिल्में, Vash: Level 2 से पहले ओटीटी पर देखने के लिए हैं ‘बेस्ट’
डर और थ्रिल पसंद करने वालों के लिए हॉरर फिल्में किसी एडवेंचर से कम नहीं होतीं. कई बार कुछ फिल्में इतनी असरदार साबित होती हैं कि दर्शकों का दिल तेजी से धड़कने लगता है और नींद तक गायब हो जाती है. हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘वश लेवल 2’ ने एक बार फिर दर्शकों को इसी खौफनाक सफर से रूबरू कराया है. यह फिल्म 2023 में आई सुपरनैचुरल थ्रिलर ‘वश’ का सीक्वल है और इसे गुजराती और हिंदी दोनों भाषाओं में 27 अगस्त, 2025 को रिलीज किया गया. IMDb पर इसे 8 की रेटिंग मिली है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन समीक्षकों और असली हॉरर फिल्मों के शौकीनों से इसे काफी सराहना मिली.
Surveyअगर आपको भी ‘वश लेवल 2’ जैसी दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्में पसंद हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन हिंदी हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. खास बात यह है कि ये सभी फिल्में अब OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, यानी आप घर बैठे डर का आनंद ले सकते हैं.
Tumbbad
यह फिल्म सिर्फ हॉरर तक सीमित नहीं है, बल्कि एक शानदार विजुअल अनुभव भी है. इसमें लालच, पौराणिक कथाओं और भय का अनोखा मेल देखने को मिलता है. बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, आर्ट डायरेक्शन और बैकग्राउंड स्कोर इसे लंबे समय तक यादगार बना देते हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 8.2 है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: GST 2.0: स्मार्टफोन से लेकर TV और AC तक, क्या होगा सस्ता और महंगा? इस तारीख से बदल जाएगा नियम
Pari
अनुष्का शर्मा की मुख्या भूमिका वाली यह फिल्म पारंपरिक हॉरर फिल्मों से बिल्कुल अलग है. इसमें डर के साथ-साथ गहराई से बुनी एक भावनात्मक कहानी भी है, जो इंसानी जज्बात और डर के बीच की सीमाओं को धुंधला कर देती है. इसकी सिनेमैटिक प्रेजेंटेशन और म्यूजिक इसे और भी प्रभावी बनाते हैं. परी की IMDb रेटिंग 6.6 है. यह फिल्म भी अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखने के लिए उपलब्ध है.
Shaitaan
यह फिल्म ओरिजनल ‘वश’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें अजय देवगन और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार नज़र आते हैं. कहानी एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो खुद को भगवान समझता है और मासूम लड़कियों को अपने काबू में कर लेता है. रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और जबरदस्त क्लाइमेक्स इसे डरावना और यादगार बना देते हैं. इसे IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है. यह नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
Maa
काजोल स्टारर यह फिल्म एक पौराणिक हॉरर ड्रामा है, जहां एक दुष्ट दैत्य बलि चढ़ाने के लिए लड़कियों को वश में करता है. फिल्म में इमोशंस, सस्पेंस और डर का ऐसा बैलेंस है, जो इसे बाकियों से अलग बनाता है. इसका बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का सबसे मजबूत पहलू माना जाता है. मां फिल्म को IMDb पर 5 की रेटिंग मिली है. इसे भी ऑनलाइन नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Vivo के प्रीमियम फोन पर फ्लैट 30000 रुपए ऑफ! 16GB RAM वाले वॉटरप्रूफ फोन पर मिल रहा फाड़ू ऑफर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile