OTT This Week: होली को और भी खास मनाने आ रही हैं ये वेब-सीरीज और फिल्में, आज ही बना लें वीकेंड को शानदार करने का प्लान
OTT Releases This Week: होली 2025 बस एक दिन दूर है और लंबे वीकेंड की उमंग के साथ सिनेमा प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स इस बार होली को यादगार बनाने के लिए शानदार फिल्म, शोज और सीरीज की लाइनअप लेकर आए हैं. अगर आप इस त्योहार को रंगों के साथ-साथ मनोरंजन से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो ये लेटेस्ट रिलीज आपके लिए हैं. आइए, इनके बारे में बताते हैं.
Moana 2
OTT प्लेटफॉर्म: JioHotstar
रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
थिएटर में धूम मचाने के बाद Moana 2 अब होली वीकेंड पर डिजिटल स्क्रीन पर आ रही है. इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में मोआना और डेमीगॉड माउई की रोमांचक यात्रा दिखेगी, जहां वो खोए हुए Motufetu द्वीप को ढूंढने निकलते हैं. यह एनिमेटेड क्लासिक बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए परफेक्ट है.
Agent
OTT प्लेटफॉर्म: Sony LIV
रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई Agent कई देरी के बाद अब OTT पर आ रही है. ममूटी और अखिल अक्किनेनी की ये स्पाई थ्रिलर एक्शन का डोज देगी. डिनो मोरिया, साक्षी वैद्य और विक्रमजीत विर्क जैसे सितारों से सजी ये फिल्म होली वीकेंड पर स्ट्रीम होगी.
The Electric State
OTT प्लेटफॉर्म: Netflix
रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
The Electric State एक अनाथ टीनएजर की साइ-फाई कहानी है, जो अपने छोटे भाई को ढूंढने निकलती है. वेस्ट अमेरिकन लैंडस्केप में एक रहस्यमयी रोबोट और स्मगलर के साथ उसकी यात्रा रोमांच से भरी है। होली पर ये फिल्म थ्रिल का डोज देगी.
Chal Bhava Citit
OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5
रिलीज डेट: 15 मार्च 2025
ये मराठी रियलिटी शो 10 ग्रामीण लड़कों की कहानी दिखाता है, जो गांव से निकलकर शहर की चमक-दमक में कदम रखते हैं. शहर की लड़कियों से उनकी मुलाकात और तेज रफ्तार जिंदगी का अनुभव इस शो को मजेदार बनाता है.
Vanvaas
OTT प्लेटफॉर्म: ZEE5
रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर Vanvaas होली पर दर्शकों को सरप्राइज देने वाली है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक बुजुर्ग पिता की कहानी है, जो डिमेंशिया से जूझ रहा है. राजपाल यादव, सिमरत कौर और आश्विनी कालसेकर जैसे कलाकार इसे और खास बनाते हैं.
Be Happy
OTT प्लेटफॉर्म: Amazon Prime Video
रिलीज डेट: 14 मार्च 2025
अभिषेक बच्चन की Be Happy एक पिता और बेटी की दिल छूने वाली कहानी है. रेमो डिसूजा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक सिंगल फादर और उसकी बेटी के सपनों पर बेस्ड है, जो एक बड़े डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेना चाहती है. एक अनचाही मुसीबत के बाद शुरू होती है एक इमोशनल जर्नी.
यह भी पढ़ें: BFF को खोजने से Incognito Mode तक.. ज्यादातर लोगों को नहीं पता WhatsApp की ये 6 सीक्रेट टिप्स और ट्रिक्स
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile