Haseen Dilruba 3: तापसी पन्नू एक बार फिर बनेंगी रानी कश्यप, सामने आई खास जानकारी
अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Phir Aayi Haseen Dilruba’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला।
अब इस सीरीज के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है—‘Haseen Dilruba 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है।
फिलहाल तापसी के अलावा बाकी स्टारकास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Netflix पर अगस्त 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘Phir Aayi Haseen Dilruba’ को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला और तभी यह साफ हो गया था कि इस कहानी में अभी और भी कुछ बाकी है। अब इस सीरीज के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है—‘Haseen Dilruba 3’ की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है, और तापसी पन्नू एक बार फिर रानी कश्यप के किरदार में नज़र आएंगी।
SurveyMid-Day की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का राइटिंग का काम जोरों पर है। सूत्रों ने बताया कि “टीम जानती थी कि रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) की यह अनोखी लव स्टोरी दर्शकों को खूब पसंद आई। कहानी में थ्रिल और रोमांच का ऐसा मिश्रण था कि एक और पार्ट की गुंजाइश साफ थी। यह नेटफ्लिक्स पर सबसे सफल टाइटल्स में से एक रही है, इसलिए तीसरे पार्ट को और भी मजेदार, सनसनीखेज और चटपटा बनाने की कोशिश की जा रही है।”
लेखिका कनिका ढिल्लों ने भी हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह संकेत दिया था: “इंतज़ार ज़्यादा लंबा नहीं होगा रानी जी! पंडितजी अगली किताब पर लग चुके हैं, इस बार पागलपन 3x होगा।”
बाकी कास्ट पर सस्पेंस
फिलहाल तापसी के अलावा बाकी स्टारकास्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। पहले दो फिल्मों में विक्रांत मैसी, सनी कौशल, जिमी शेरगिल और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे पार्ट में कौन-कौन लौटता है और कौन से नए किरदार कहानी में एंट्री करते हैं।
तापसी पन्नू की आने वाली फिल्में
तापसी जल्द ही अपनी कॉमेडी फिल्म ‘Wo Ladki Hai Kahan?’ में प्रतीक गांधी के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने ‘Gandhari’ नाम की Netflix थ्रिलर की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसका निर्देशन देवाशीष मखीजा कर रहे हैं और लेखन और निर्माण कनिका ढिल्लों ने किया है। तापसी की आगामी फिल्मों में तमिल साइ-फाई फिल्म ‘Alien’ और अनुभव सिन्हा की ‘Mulk 2’ भी शामिल हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile