Deva OTT release: Shahid Kapoor starrer एक्शन-थ्रिलर ने इंटरनेट पर मचा रखी है तबाही! जानिए आपकी स्क्रीन पर कब आ रही

HIGHLIGHTS

शाहिद कपूर की फिल्म Deva हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही इसके Netflix पर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।

हालांकि, अब तक न तो Netflix और न ही फिल्म के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की है।

Deva OTT release: Shahid Kapoor starrer एक्शन-थ्रिलर ने इंटरनेट पर मचा रखी है तबाही! जानिए आपकी स्क्रीन पर कब आ रही

शाहिद कपूर अपनी बेहद प्रत्याशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म Deva के साथ बड़े पर्दे पर वापस लौट आए हैं। इस फिल्म को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है और सोशल मीडिया पर इसने काफी हलचल पैदा कर दी है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज हुई थी और यह एक साल बाद शाहिद कपूर की फिल्मों में वापसी को मार्क करती है। इसे रिलीज हुए अभी बस कुछ ही दिन हुए हैं और लोग अभी से ही इसके OTT डेब्यू का इंतज़ार करने लगे हैं। खैर, हमारे पास इसके बारे में कुछ ऐसी डिटेल्स हैं जिनके बारे में आप शायद जानना चाहेंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में आई है, इसलिए जाहिर है अभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने में यह थोड़ा समय तो लेगी ही। इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले से ही ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह Netflix पर रिलीज होगी। अब, लेटेस्ट न्यूज़ में Pinkvilla की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म सिनेमाघरों में चलने के बाद Netflix पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अब तक न तो Netflix और न ही फिल्म के निर्माताओं ने इसकी पुष्टि की है। इसलिए हमें इस जानकारी को सही मानने के लिए पहले आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें: Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरू होने से पहले ही धुआंधार छूट पर मिल रहा Galaxy S24 Plus, डील देख टूट पड़ी भीड़!

कैसी होगी Shahid Kapoor की Deva?

देवा में शाहिद कपूर एक दमदार पुलिसवाले के अवतार में नज़र आएंगे। इसमें वो एक निडर और बाग़ी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं, जो Kabir Singh और Farzi के बाद उनकी फिल्मोग्राफी में एक और डार्क और पावरफुल किरदार को मार्क करता है। Deva धमाकेदार सीक्वेंस, हाई-एनर्जी स्टंट्स और एक आकर्षक कहानी के साथ एक मनोरंजक एक्शन थ्रिलर होने का वादा करती है।

Deva की कास्ट और क्रू

शाहिद कपूर के अलावा पूजा हेगड़े, पवैल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत भी इस फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं। इस फिल्म का प्रोडक्शन Zee Studios और Roy Kapur Films ने किया है।

हम अब भी प्रोडक्शन हाउस की ओर से आधिकारिक घोषण होने का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन अगर हम उसी रूटीन के साथ चलें जो सिनेमाघरों में चलने के बाद OTT पर रिलीज की जाने वाली ज्यादातर फिल्मों के साथ फॉलो किया जाता है, तो देवा के ऑनलाइन रिलीज होने में अभी लगभग 60 दिन लग सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इन कॉमेडी वेब-सीरीज को देखकर हो जाएंगे लोटपोट, ऐसा होगा पेट दर्द के भूल जाओगे ‘पंचायत’ का ‘बनराकस’

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo