Dabba Cartel release date: लंचबॉक्स की आड़ में ड्रग्स तस्करी कर रही महिलाओं की गैंग, Shabana Azmi की सीरीज में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस

Dabba Cartel release date: लंचबॉक्स की आड़ में ड्रग्स तस्करी कर रही महिलाओं की गैंग, Shabana Azmi की सीरीज में कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस

क्या आपको वो खूबसूरत कहानी याद है कि कैसे एक साधारण लंचबॉक्स के कारण मुंबई जैसे हलचल भरे शहर में एक रोमांस पनप गया? अब, वही हलचल भरा शहर, वही लंचबॉक्स की दुनिया, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ 28 फरवरी को Netflix पर आ रही है। जिस सीरीज की हम बात कर रहे हैं उसका टाइटल Dabba Cartel है, जो यह दिखाएगी कि जब कुछ महिलायें बहुत भयानक तरीके से कुछ पकाने का फैसला लेती हैं तो कैसी उनकी जिंदगी अचानक बदल जाति है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Dabba Cartel का प्लॉट

इस सीरीज का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है और इसे विष्णु मेनन और भावना खेर ने लिखा है। Dabba Cartel पांच मिडल-क्लास औरतों के बारे में है जिनका डब्बा बिज़नेस एक नाउम्मीद ड्रग कार्टेल का मोड़ ले लेता है। और यह सब सिर्फ इस बारे में है कि वो पांच महिलायें और उनके परिवार कैसे बंदूकों, ड्रग्स और दवाईयों की इस दुनिया में शांति से जिंदगी जीने का तरीका ढूंढती हैं।

यह भी पढ़ें; महंगे रिचार्ज प्लांस में चूस लिया आपका खून? इन 5 सिम्पल स्टेप्स में Jio-Airtel-Vi से BSNL में पोर्ट कर लें Mobile Number, मिलेगा टेंशन से छुटकारा

Dabba Cartel की कास्ट

इस फिल्म में सबसे मुख्य भूमिका शबाना आज़मी निभा रही हैं, जबकि कास्ट में ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजली आनंद, साई ताम्हनकर, जीशू सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेंद्र सिंह जाड़ावत और गजराज राव जैसे बड़े नाम भी शुमार हैं। यह सीरीज ठाणे पर सेट है, और इसका ट्रेलर हमें इन पांच महिलयों की दुनिया की एक झलक दिखाता है जिनकी जिंदगियां एक ड्रग माफिया में उलझ जाती है।

निर्माता शिबानी अख्तर ने एक स्टेटमेंट में कहा, “डब्बा कार्टेल के साथ हम साधारण घरेलू महिलाओं की असाधारण यात्रा का पता लगाना चाहते थे, और कैसे लचीलापन, महत्वाकांक्षा और अस्तित्व की प्रवृत्ति उन्हें ऐसी परिस्थितियों में धकेल सकती है जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। यह दोस्ती, विश्वासघात और सत्ता की कहानी है, जो एक ऐसी दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है जिसका हिस्सा बनने की उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”

निर्देशक हितेश, जिन्होंने हाल ही में दिल छू लेने वाली फिल्म शर्माजी नमकीन का निर्देशन किया था, जिसमें स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी ऑनस्क्रीन उपस्थिति थी, डब्बा कार्टेल का निर्देशन कर रहे हैं, और उन्होंने इस ‘दिलचस्प क्राइम ड्रामा’ को एक बेहद खास अनुभव कहा है जिसमें “डायनेमिक कैरेक्टर्स साहस और दिमाग से एक बहुत जोखिम वाली दुनिया में आगे बढ़ते हैं।”

यह भी पढ़ें; Super Deal: 200MP कैमरा वाला Galaxy S24 Ultra पहले कभी नहीं बिका होगा इतना सस्ता, ताबड़तोड़ डील में धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo