OTT की इस वेब सीरीज को देख नहीं रुकेंगे हंसी के ठहाके, बैक-टू-बैक दिए 3 सुपरहिट सीज़न, IMDb पर 9 है रेटिंग
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने मनोरंजन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है और वेब सीरीज का ट्रेंड पहले से कहीं ज़्यादा तेज़ हो गया है. आज दर्शकों के पास एक्शन, क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस जैसे कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन जिस जॉनर को हर उम्र के लोग सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं, वह है कॉमेडी. इस कैटेगरी में पंचायत और गुल्लक जैसे शो पहले ही अपनी खास पहचान बना चुके हैं. हालांकि, इन्हीं के बीच एक ऐसी वेब सीरीज भी है जो कहानी और ट्रीटमेंट के मामले में इनसे भी आगे निकलती नज़र आती है.
Surveyयह शो खास तौर पर युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर हुआ है. IMDb पर इसकी रेटिंग भी पंचायत और गुल्लक के बराबर पहुंच चुकी है. इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें भावनात्मक गहराई और हल्के-फुल्के हास्य का ऐसा संतुलन देखने को मिलता है, जिसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा है.
क्या है सीरीज की कहानी
कहानी की बात करें तो यह वेब सीरीज कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों की ज़िंदगी को बेहद सच्चे और संवेदनशील अंदाज़ में पेश करती है. पढ़ाई का दबाव, लगातार बढ़ती उम्मीदें और चुनौतियां उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा हैं. इसी सफर में दोस्ती, प्यार, एक-दूसरे का साथ और कई मज़ेदार और इमोशनल पल कहानी को और भी खास बना देते हैं. यही वजह है कि दर्शक इसे एक साथ देखने से खुद को रोक नहीं पाते. खास बात यह भी है कि पूरी सीरीज को ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मेट में शूट किया गया है, जो इसे एक अलग पहचान देता है.
सीरीज की स्टार कास्ट
इस सीरीज की स्टारकास्ट भी इसकी ताकत है. इसमें जितेंद्र कुमार, मयूर मोरे, रेवती पिल्लई, आलम खान, अहसास चन्ना, नवीन कस्तूरिया और उर्वी सिंह अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं, जिन्होंने अपने किरदारों को पूरी ईमानदारी से निभाया है.
IMDb पर धांसू रेटिंग
IMDb पर इस शो को 10 में से 9 की शानदार रेटिंग मिली है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. अब तक इसके तीन सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं और दर्शक इसके चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
अगर आपने अब तक ‘कोटा फैक्ट्री’ नहीं देखी है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि यह पंचायत और गुल्लक को टक्कर देने वाली एक मस्ट-वॉच वेब सीरीज है, जो आपको अंत तक बांधे रखेगी और अगले सीज़न का इंतज़ार करने पर मजबूर कर देगी.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips and Tricks: फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलाने के लिए अभी बदलें ये 5 ज़रूरी सेटिंग्स
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile