इस शो को मिला है बेस्ट कॉमेडी वेब सीरीज का फिल्मफेयर अवॉर्ड, 8.0 है IMDb Rating; हंसा हंसा कर पूरे परिवार के पेट में कर देगी दर्द
हमने कई फिल्मों और वेब सीरीज में कोर्टरूम के टेन्स वातावरण को देखा है। कई फिल्मों में तो ऐसा देखा गया है कि कोर्टरूम में कभी कभी इतनी गर्मी हो जाती है कि आप सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा असल में भी होता होगा। हालांकि, बाजार में एक ऐसी वेब सीरीज भी है, जो कोर्टरूम और उसके परिसर को एक अलग ही तौर पर आपको दिखाती है। असल में, इस वेब सीरीज में आपको कोर्टरूम का अलग ही फ़ील मिलने वाला है। आप इसे हंसी में तो ले सकते हैं, इसके अलावा इसे आप सच्ची कहानी के तौर पर भी ले सकते हैं। इस वेब सीरीज को 2024 में Best Comedy Web Series का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है। मैं यहाँ Maamla Legal Hai! वेब सीरीज की बात कर रहा हूँ। इस वेब सीरीज ने मानो हंसी के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। यह वेब सीरीज आपके पूरे परिवार को हंसा हंसा कर उसके पेट में दर्द करने की क्षमता रखती है। आइए इस वेब सीरीज के बारे में सब कुछ जानते हैं।
Surveyयह भी पढ़ें: सस्ते में खरीद लें Samsung का महंगा वाला प्रीमियम फोन, कहाँ से खरीदें
क्या है IMDb Rating?
अगर IMDb Rating की बात करें तो इसे यहाँ 10 में सए 8 रेटिंग मिली है, जाहिर है कि इस वेब सीरीज को बड़े पैमाने पर लोगों ने पसंद किया है। आपको बता देते है कि IMDb पर लगभग लगभग 11000 लोगों ने इस वेब सीरीज के लिउए वोट किया है। इतना ही नहीं, इसे मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड भी इसकी प्रासंगिकता को दिखाता है। इस फिल्म में हंसी का एक अलग ही डोज आपको मिलता है।
कहाँ देख सकते हैं Maamla Legal Hai वेब सीरीज?
अगर आप इस वेब सीरीज के लगभग लगभग सभी एपिसोड देखना चाहते हैं तो आप इसके लिए Netflix पर जा सकते हैं। यहाँ आपको यह वेब सीरीज देखने को मिलने वाली है। हालांकि, Netflix पर आप इसे फ्री में नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको Netflix के Subscription की जरूरत है। Netflix का एक्सेस आपको 199 रुपये प्रतिमाह में मिल सकता है। अगर आप इसे लेते हैं तो आप Maamla Legal Hai के अलावा Netflix के पूरे के पूरे कंटेन्ट का लाभ ले सकते हैं।
कितने Episode हैं Maamla Legal Hain में?
अगर आप Maamla Legal Hai को देखना चाहते हैं तो या तो आप इसे एक ही फ़्लो में देख सकते हैं। इसके अलावा आप इसे अलग अलग करके भी देख सकते हैं। इसमें आपको 9 Episode मिलते हैं। ये एपिसोड लगभग लगभग 35-40 मिनट के हैं। इसका मतलब है कि आप कुछ घंटों में पूरी सीरीज को देख सकते हैं। हालांकि, आप धीरे धीरे समय निकालकर भी इन्हें देख सकते हैं।
Maamla Legal Hai की कहानी
इस कहानी में आप पटपड़गंज जिला न्यायालय को देख सकते हैं। इस कोर्टरूम और इसके परिसर में क्या क्या घटना घटती है, इन सभी पर अच्छे से प्रकाश डाला गया है। कैसे एक वकील बार काउन्सल का प्रेसीडेंट बनने के लिए दांव पेंच खेलता है इसके अलावा कोर्टपरिसर से बंदरों को भगाने के लिए क्या क्या उपाय किए जा सकते हैं। हालांकि, इतना ही नहीं, कैसे एक नई वकील अपने एक केस को लड़ने के लिए हड़ताल आदि का सामना करती है। यह सब इस कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है। यह सीरीज वाकई एक दमदार कॉमेडी है। आपको इसे एक बार को जरूर देखना चाहिए।
Maamla Legal Hai स्टारकास्ट
इस वेब सीरीज में आपको Ravi Kishan नजर आने वाले हैं। इसके अलावा इस सीरीज में आपको Naila Grrewal, Nidhi Bisht, Anant Joshi, Anjum Batra, Vikram Pratap, Amit Vikram Pandey, विजय राजोरिया, Kumar Saurabh, Yashpal Sharma, Tanvi Azmi, Brijendra Kala, Vijayant Kohli आदि देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस वेब सीरीज की स्टार कास्ट बेहद ही बड़ी है।
यह भी पढ़ें: रियल लाइफ पर बनी 2024 की ये सीरीज देख गले में अटक जाएगी सांस, IMDb रेटिंग 8.5, जीता बेस्ट सीरीज का खिताब
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile