8.7 रेटिंग वाली वो फाडू स्पाई-थ्रिलर, हर सीन में ट्विस्ट देख चकरा जाएगा सिर, चौथे सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार
कभी-कभी कोई वेब सीरीज अपनी मजबूत कहानी और बेहतरीन निर्देशन की वजह से दर्शकों पर ऐसा असर छोड़ जाती है कि मन करता है वह कभी भी खत्म न हो। ऐसी ही एक चर्चित वेब सीरीज के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं, जिसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और चौथे सीजन का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। अच्छी बात यह है कि अगले सीज़न की भी पुष्टि हो चुकी है। यही कारण है कि इसे आज सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली वेब सीरीज में गिना जाता है।
Survey10 एपिसोड का पहला सीज़न
इस वेब सीरीज की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। अब तक इसके कुल 26 एपिसोड रिलीज किए जा चुके हैं। पहले सीजन में 10 एपिसोड थे, जबकि दूसरा सीजन 2021 में आया, जिसमें 9 एपिसोड देखने को मिले। दोनों ही सीजनों को दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिला, जिससे चौथे सीजन को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
मनोज बाजपेयी लीड रोल में
इस पॉपुलर सीरीज का नाम ‘द फैमिली मैन’ है। इसमें मुख्य भूमिका में मनोज बाजपेयी नजर आते हैं, जो श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाते हैं। कहानी के अनुसार श्रीकांत एक खास सरकारी एजेंसी के लिए काम करता है, जो NIA से जुड़ी होती है। उसका मकसद देश को आतंकवादी हमलों से सुरक्षित रखना है, लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ-साथ उसे अपनी फैमिली को भी संभालना होता है, वो भी बिना यह बताए कि वह असल में एक खुफिया एजेंट है।
सीरीज का प्लॉट
अगर कहानी की बात करें तो पहले सीजन में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम करने की कहानी दिखाई गई है। वहीं दूसरे सीजन में कहानी का दायरा बढ़ता है और घटनाक्रम चेन्नई और दक्षिण भारत के इलाकों तक पहुंच जाता है, जहां श्रीकांत को नए दुश्मनों और अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
सीरीज में भारत की सुरक्षा एजेंसियों की कार्यप्रणाली और आतंकवाद से निपटने के तरीकों को काफी बारीकी से दिखाया गया है। इसके साथ ही एक आम परिवारिक व्यक्ति के रूप में श्रीकांत की जिंदगी, एक पति और पिता की जिम्मेदारियों के बीच उसका संघर्ष भी कहानी का अहम हिस्सा है। पत्नी के साथ रिश्तों में बढ़ती खटास और पारिवारिक तनाव को भी काफी संवेदनशील तरीके से पेश किया गया है।
IMDb रेटिंग 8.7
शो में श्रीकांत के दो बच्चे दिखाए गए हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है। पत्नी की निजी जिंदगी में भी पति से दूरी के कारण एक अहम मोड़ देखने को मिलता है। इस वेब सीरीज को IMDb पर 8.7 की शानदार रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को साफ दर्शाती है। अब दर्शक ‘द फैमिली मैन सीजन 4’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल इसके पहले, दूसरे और तीसरे सीजन को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile