Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status

Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status

Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi: लोहड़ी उत्तर भारत के सबसे उल्लासपूर्ण और जीवंत त्योहारों में से एक है, जिसे खास तौर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व जनवरी के महीने में आता है और कड़ाके की ठंड के विदा होने और लंबे और सुहावने दिनों की शुरुआत का संकेत देता है। लोहड़ी का गहरा संबंध खेती-किसानी से है और इसे अच्छी फसल के लिए प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने और आने वाले समय में सुख-समृद्धि की कामना करने के रूप में मनाया जाता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

साल 2026 में भी लोहड़ी का त्योहार परिवारों, दोस्तों और पूरे समुदाय को एक बार फिर अलाव के चारों ओर इकठ्ठा करेगा। इस दिन लोग पारंपरिक लोकगीत गाते हैं, भांगड़ा और गिद्धा जैसे नृत्य करते हैं, मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकॉर्न और मिठाइयाँ अग्नि को अर्पित करते हैं। आज के डिजिटल दौर में लोहड़ी केवल रस्मों और उत्सव तक सीमित नहीं रही है, बल्कि एक-दूसरे को शुभकामनाएं भेजना भी इसका अहम हिस्सा बन गया है। चाहे आप व्हाट्सऐप पर बधाई भेजें, सोशल मीडिया पर पोस्ट करें या किसी अपने को पर्सनल मैसेज लिखें, सही शब्द लोहड़ी की खुशियों को और भी खास बना देते हैं।

इसी भावना को ध्यान में रखते हुए, यहां लोहड़ी 2026 के लिए कुछ खास विशेज़, मैसेजेस और कोट्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने परिवार-दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर साझा कर इस पर्व की खुशियां दोगुनी कर सकते हैं।

हैप्पी लोहड़ी 2026: विशेज़

  • लोहड़ी की पावन अग्नि आपके जीवन से सभी दुख जला दे और सुख, समृद्धि व खुशहाली का उजाला भर दे। लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
  • इस लोहड़ी पर रब आपके घर आंगन को हँसी, प्यार और मीठी रेवड़ी-गुड़ जैसी खुशियों से भर दे। शुभ लोहड़ी।
  • लोहड़ी की आग की तरह आपके जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीदें और नई शुरुआत आए। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी मुबारक।
  • तिल, गुड़ और मूंगफली की मिठास आपके रिश्तों में घुल जाए और हर दिन त्योहार सा लगे। लोहड़ी की ढेरों बधाइयाँ।
  • इस लोहड़ी पर पुराने ग़म राख बन जाएँ और आने वाला समय खुशियों की फसल लेकर आए। लोहड़ी की शुभकामनाएँ।
  • अग्नि के चारों ओर घूमती खुशियों की तरह आपका जीवन भी आनंद और उल्लास से भरा रहे। हैप्पी लोहड़ी 2026।
  • लोहड़ी का पर्व आपके जीवन में सेहत, सुकून और सफलता की गर्माहट लेकर आए। शुभ लोहड़ी।
  • ढोल की थाप, आग की लौ और अपनों का साथ—आपका हर दिन इसी खुशी से भरा रहे। लोहड़ी मुबारक।
  • इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करे और आपके घर में सुख-शांति बनाए रखे। लोहड़ी की हार्दिक बधाई।
  • लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर प्यार, अपनापन और खुशियाँ आपके जीवन का हिस्सा बनें। आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

हैप्पी लोहड़ी 2026: कोट्स

  • लोहड़ी की आग में जलें दुख-संताप, मीठी रेवड़ी संग आए खुशियों का मिठास, आपके जीवन में हमेशा बना रहे उल्लास।
  • इस लोहड़ी पर सरसों की खुशबू, तिल की मिठास और अपनों का साथ—यही है सच्चा त्योहार।
  • 2026 की लोहड़ी आपके घर रोशनी, प्रेम और समृद्धि की नई शुरुआत लेकर आए।
  • अग्नि के फेरे संग टूटें सारी परेशानियाँ, और जीवन में भर जाएँ नई उमंगें।
  • लोहड़ी की लौ सिखाती है—साझा खुशियाँ ही सबसे बड़ी दौलत होती हैं।
  • तिल-गुड़ की मिठास जैसे रिश्तों में घुल जाए, यही दुआ है इस पावन पर्व पर।
  • इस लोहड़ी पर मेहनत के खेत लहलहाएँ और सपनों की फसल सुनहरी हो।
  • जब ढोल की थाप बजे और आग सजे, तब दिल कहे—लोहड़ी आई, खुशियाँ लाई।
  • 2026 की इस लोहड़ी पर बीते कल की ठंडक छूटे और आने वाला कल और उजला हो।
  • लोहड़ी का त्योहार याद दिलाए कि उम्मीद की आग कभी बुझने न पाए।

हैप्पी लोहड़ी 2026: इमेजेस

कैसे डाउनलोड करें व्हाट्सएप स्टेटस

लोहड़ी के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ खुशी और उत्साह साझा करने के लिए WhatsApp Status पर फेस्टिव वीडियो लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी क्रिसमस से जुड़े आकर्षक वीडियो डाउनलोड करके स्टेटस पर लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए नीचे दिए गए कुछ आसान तरीके अपनाए जा सकते हैं।

1. डेडिकेटेड वेबसाइट के जरिए

    एक तरीका खास वेबसाइट्स का इस्तेमाल करना है, जो व्हाट्सएप स्टेटस के लिए फ्री वीडियो और फोटो उपलब्ध कराती हैं। इंटरनेट पर कई ऐसे प्लेटफॉर्म मौजूद हैं जहां लोहड़ी थीम से जुड़े शानदार और हाई-क्वालिटी वीडियो मिल जाते हैं। इसके लिए आप किसी भी सर्च इंजन में “Lohri 2026 WhatsApp Status Videos” सर्च कर सकते हैं। सर्च रिज़ल्ट में Pinterest, Pexels और इसी तरह की दूसरी वेबसाइट्स सामने आएंगी, जहां अलग-अलग कैटेगरी में लोहड़ी से जुड़ा कंटेंट मिलता है। यहां से आप अपनी पसंद का वीडियो चुनकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि वीडियो WhatsApp द्वारा सपोर्ट किए जाने वाले फॉर्मेट, जैसे MP4, में हो।

    2. YouTube के जरिए

      दूसरा आसान तरीका YouTube का सहारा लेना है। YouTube पर लोहड़ी से जुड़े हजारों वीडियो उपलब्ध होते हैं, जिनमें एनिमेटेड विशेज़, म्यूज़िक क्लिप्स और फेस्टिव मैसेज शामिल रहते हैं। इसके लिए YouTube पर जाकर “Happy Lohri 2026 WhatsApp Status Video” सर्च करें और मनपसंद वीडियो चुनें। वीडियो के नीचे दिए गए “Share” विकल्प से लिंक कॉपी करें और फिर किसी भरोसेमंद YouTube वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट या ऐप पर उस लिंक को पेस्ट करें। वहां से MP4 फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर लें। डाउनलोड पूरा होने के बाद आप उस वीडियो को आसानी से अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं और क्रिसमस की खुशियां सबके साथ शेयर कर सकते हैं।

      यह भी पढ़ें: पंचायत सीज़न 5: ‘सचिव जी’ का फैसला फुलेरा में लाएगा तूफान, देखें रिलीज़ टाइमलाइन से कास्ट तक की पूरी डिटेल्स

      Faiza Parveen

      Faiza Parveen

      फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

      Digit.in
      Logo
      Digit.in
      Logo