पंचायत सीज़न 5: ‘सचिव जी’ का फैसला फुलेरा में लाएगा तूफान, देखें रिलीज़ टाइमलाइन से कास्ट तक की पूरी डिटेल्स
वेब सीरीज़ पंचायत ने बीते कुछ वर्षों में दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। जहां कई शोज़ ज़्यादा ड्रामा और लगातार ट्विस्ट पर टिके रहते हैं, वहीं अमेज़न प्राइम वीडियो की यह सीरीज़ अपनी सादगी के कारण अलग पहचान बनाती है। इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी, ज़मीन से जुड़े किरदार और गांव की रोज़मर्रा की ज़िंदगी के छोटे-छोटे पल इसे एक सुकून देने वाला शो बनाते हैं। फुलेरा नाम के गांव में सेट यह कहानी आम ज़िंदगी की खूबसूरती को दिखाती है, और यही वजह है कि दर्शक बार-बार इसे देखना पसंद करते हैं। चार सफल सीज़न के बाद अब फैंस पंचायत सीज़न 5 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Surveyपंचायत सीज़न 4 की डिटेल्स
सीज़न 4 में फुलेरा गांव में कई अहम बदलाव देखने को मिले। सबसे बड़ा मोड़ ग्राम प्रधान के चुनाव के दौरान आया, जहां मंजू देवी को हार का सामना करना पड़ा और क्रांति देवी नई प्रधान बनकर उभरीं। यह बदलाव गांव की राजनीति के लिए काफी अहम साबित हुआ। इसी सीज़न में सचिव जी ने आखिरकार CAT परीक्षा पास कर ली, जो उनके व्यक्तिगत सफर का एक बड़ा पड़ाव था।
पहले सीज़न से लेकर अब तक दर्शक उनकी मेहनत और संघर्ष को करीब से देखते आए हैं। उनकी इस सफलता ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वह फुलेरा छोड़कर अपने करियर के नए रास्ते तलाशेंगे या फिर उस गांव में ही रुकेंगे, जो धीरे-धीरे उनका घर बन चुका है। इसके अलावा सीज़न 4 में सचिव जी और रिंकी के बीच रिश्ते में गहराई के संकेत भी देखने को मिले।
पंचायत सीज़न 5 में क्या होगा खास
ऐसी उम्मीद है कि सीज़न 5 में कहानी का केंद्र सचिव जी का अगला फैसला होगा। CAT पास करने के बाद उनका अगला कदम न सिर्फ उनके भविष्य को तय करेगा, बल्कि फुलेरा के उन लोगों की ज़िंदगी पर भी असर डालेगा जो अब उन पर भरोसा करने लगे हैं। रिंकी के साथ उनका रिश्ता भी आगे बढ़ सकता है और इसमें ज़्यादा भावनात्मक समझ और गंभीरता देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही नई प्रधान क्रांति देवी की भूमिका भी इस सीज़न में अहम रहने वाली है। गांव की ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए, राजनीति की पेचीदगियों से जूझते हुए और विरोधियों से निपटते हुए उनका सफर कहानी में हास्य और हल्का तनाव दोनों जोड़ सकता है।
पंचायत सीज़न 5: रिलीज़, प्लेटफॉर्म और कास्ट
पंचायत सीज़न 5 के 2026 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी सटीक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मुख्य कलाकारों के लौटने की पूरी संभावना है। इसमें जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, संविका, फैसल मलिक और चंदन रॉय जैसे कलाकार शामिल हैं। दर्शक एक बार फिर फुलेरा की सादगी भरी दुनिया में लौटने के लिए तैयार हैं।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile