Zomato जल्द ही दो शहरों के बीच फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू करेगा, जानें डिटेल

Zomato जल्द ही दो शहरों के बीच फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू करेगा, जानें डिटेल
HIGHLIGHTS

Zomato Intercity Legends के जल्द शुरु होने की उम्मीद है।

सेवा जल्द ही पहले कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू होगी।

फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस सर्विस की कीमत क्या होगी।

Zomato India इंटर-सिटी फूड डिलीवरी के लिए एक नई सेवा शुरू करने के लिए तैयार है। सोशल प्लेटफॉर्म्स पर लीक हुए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस सेवा को कथित तौर पर 'ज़ोमैटो इंटरसिटी लीजेंड्स' कहा जाएगा और इससे यूजर्स पूरे भारत में कहीं भी खाना पहुंचा सकते है। यह सेवा 'जस्ट माई रूट्स' जैसे स्टार्टअप के समान format का पालन करती है और यह एक ऐसी सेवा है जो भारत के स्पेसिफिक शहरों में फूड की कोल्ड चेन डिलीवरी की पेशकश करती है।

यह भी पढ़े-Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar देखें बिलकुल फ्री, इन प्लांस के साथ

ज़ोमैटो इंटरसिटी लीजेंड्स कैसे काम करेगा

ज़ोमैटो द्वारा एक प्रचार पोस्टर,देश भर में फूड की डिलीवरी के बारे में बताता है। हालांकि, प्रोमो में इस तरह की सेवाओं में लगने वाले समय के बारे में कुछ भी नही बताया गया है। यह लगभग उन शहरों पर निर्भर करेगा जहां से फूड distributed किया जाएगा।  

फिलहाल अभी तक Zomato ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह प्रोजेक्ट किन शहरों से शुरू किया जाएगा। प्रोमो में कोलकाता, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली को उन शहरों की लिस्ट में रखा गया है जहां इसकी सेवा उपलब्ध हो सकती है और इस पर अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है।

यह भी पढ़े-Disney+Hotstar पर आया नया शो शी-हल्क, आज से शुरु हुई स्ट्रीमिंग

स्विगी और ज़ोमैटो ने फूड डिलावरी जैसी सेवाओं के लिए और बाद में distributed सेवाओं के लिए काफी लोकप्रियता हासिल की है। इन कंपनियों ने पिछले पांच से सात सालों में भारत के कई शहरों में अपना विस्तार किया और लोकप्रियता हासिल की है। तब से, ऐसी डिलीवरी सेवाओं के लिए और भी कंपनी सामने आई हैं और अपनी सेवाओं की पेशकश भी की है, उदाहरण के लिए, स्विगी का इंस्टामार्ट, यह योग्य शहरों में – कम से कम 10 मिनट में किराने के सामान की डिलीवरी सेवा लोगो तक पहुंचाता है।

यह सेवा देश भर में सबसे पसंदीदा क्षेत्रीय भोजन को लोगों तक पहुंचाने का काम करती है। साथ ही अभी यह भी देखना बाकी है कि इन सेवाओं की कीमत कितनी होगी। अब तक, फूड की क्रॉस-सिटी डिलीवरी की पेशकश करने वाली चुनिंदा सेवाएं लोकल फूड की तुलना में काफी महंगी रही हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo