WhatsApp का डेस्कटॉप App अब इन कामों की देगा इजाज़त, एक क्लिक से हो जाएंगे ये काम

WhatsApp का डेस्कटॉप App अब इन कामों की देगा इजाज़त, एक क्लिक से हो जाएंगे ये काम
HIGHLIGHTS

WhatsApp डेस्कटॉप ऐप को ALumia द्वारा देखा गया

जल्द उपलब्ध हो सकता है WhatsApp Desktop app

जानें व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप ऐप पर मिलने वाले फीचर्स के बारे में

व्हाट्सऐप (WhatsApp) विंडोज़ के लिए नए WhatsApp डेस्कटॉप ऐप पर काम करने के लिए कब से चर्चा में है और अब ALumia के ज़रिए ऐप की लीक्ड कॉपी देखने को मिली है। यह भी पढ़ें: PUBG: New State ने Google Play Store पर बनाया बड़ा रिकार्ड, लोगों पर छा रहा है इसका खुमार

यह ऐप (app) इलेक्ट्रॉन के बजाए UWP है जिसका मतलब है कि यह तेज़ी से आ रहा है। ऐप ऐप को लेटेस्ट मीका ट्रांसपेरेंसी इफैक्ट दिए गए हैं जो आपके वॉलपेपर को अपने ऐप से ही  पीक देता है और इसे रीवेंप सेटिंग्स देता है। खास बात यह है कि इसे बंद होने पर भी नोटिफ़िकेशन प्राप्त होंगी जैसा कि मौजूदा वर्जन में नहीं होता है। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G इंडिया के बाजार में 30 नवंबर को देगा दस्तक, Samsung-Realme के फोन्स से होगा मुकाबला

इसे कई नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे स्क्रिब पैनल से आसानी से ड्राविंग बनाना या उसे भेजना आदि।

WhatsApp news

नई सेटिंग्स में मिलेंगे ये फीचर्स:

  • जनरल: आप अपने PC को टर्न ऑन रख कर अकाउंट को लॉग आउट कर सकते हैं।
  • अकाउंट: यहां आप प्राइवेसी (ब्लू चेक, कौन आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर देख सकता है आदि) को मैनेज और सिक्योरिटी (एंड-टू-एंड कॉल) कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: गूगल ने बैन किए 7 Android Apps अपने फोन से अभी करें डिलीट, खाली हो सकता बैंक अकाउंट
  • चैट: चैट सेक्शन पर आप अपनी सभी चैट को एक क्लिक से आर्काइव कर सकते हैं और चैट या एंप्टी कनवरसेशन्स को डिलीट कर सकते हैं।
  • नोटिफ़िकेशन: नोटिफ़िकेशन सेक्शन में आप नोटिफ़िकेशन साउंड (मैसेज और ग्रुप) को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।  
  • मेमोरी: आप चुन सकते हैं कि किस कंटैंट को ऑटोमेटिकली डाउनलोड करना है और किसे नहीं।
  • हेल्प: यहां आप व्हाट्सऐप (WhatsApp) वर्जन और अन्य आवश्यक लिंक्स को देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: BSNL के सबसे शानदार Prepaid Recharge जो 200 रुपये से कम में देते हैं 2GB डेली डेटा

उम्मीद है कि ऐप की उपलब्धता के लिए हमें ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo