खास iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया नया AI चैट वॉलपेपर फीचर, चैटिंग का मज़ा होगा दोगुना, कैसे करें इस्तेमाल

खास iPhone वालों के लिए WhatsApp लाया नया AI चैट वॉलपेपर फीचर, चैटिंग का मज़ा होगा दोगुना, कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp ने अपने लेटेस्ट iOS अपडेट वर्जन 25.19.75 में एक नया AI-पावर्ड फीचर रिलीज किया है, जो अब ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। इस अपडेट में Meta AI द्वारा पावर्ड एक नया AI-जनरेटेड चैट वॉलपेपर फीचर जोड़ा गया है, जो यूज़र्स को अपनी पसंद के मुताबिक कस्टम और यूनिक चैट बैकग्राउंड तैयार करने की सुविधा देता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह फीचर पहले से ही Android प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था, लेकिन अब iOS यूज़र्स को भी वही अनुभव मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूज़र्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के जरिए अपनी पसंद का वॉलपेपर बना सकते हैं। उदाहरण के लिए, कोई यूज़र “a llama on a balloon” या “a futuristic neon cityscape” जैसा कोई क्रिएटिव प्रॉम्प्ट डाल सकता है और Meta AI उस डीटेल के आधार पर कई वॉलपेपर वेरिएशन्स तैयार कर देता है।

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल?

iOS यूज़र्स इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp की चैट थीम सेटिंग्स में जाकर वॉलपेपर कस्टमाइज़ेशन सेक्शन में जा सकते हैं। यहां उन्हें Meta AI की मदद से वॉलपेपर बनाने का विकल्प मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च: जानें Fold 6 से कितना बेहतर है नया फोल्डेबल फोन, क्या-क्या बदला

  • वॉलपेपर कस्टमाइज़ेशन सेटिंग में जाएं।
  • “Create with AI” या “Meta AI” विकल्प चुनें।
  • अपनी कल्पना के अनुसार एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालें।
  • Meta AI उस प्रॉम्प्ट के आधार पर कई डिज़ाइन तैयार करेगा, जिन्हें यूज़र स्क्रॉल करके प्रीव्यू कर सकते हैं।

अगर कोई डिज़ाइन पसंद नहीं आता है तो यूज़र नए प्रॉम्प्ट के जरिए दोबारा जनरेट करा सकते हैं। बार-बार कोशिश करके यूज़र अपनी पसंद के अनुसार थीम, कलर, एलिमेंट्स और कंपोज़ीशन को बेहतर बना सकते हैं।

एडवांस्ड पर्सनलाइजेशन भी उपलब्ध

वॉलपेपर चुनने के बाद यूज़र्स Refinement Tool की मदद से उसमें और भी पर्सनल टच जोड़ सकते हैं। इसमें वो कलर पैलेट बदल सकते हैं, कुछ एलिमेंट्स जोड़ या हटा सकते हैं, और डिज़ाइन की विजुअल डिटेलिंग को भी बेहतर बना सकते हैं।

फाइनल वॉलपेपर को यूज़र चाहें तो सभी चैट्स में ग्लोबली सेट कर सकते हैं या किसी खास चैट के लिए भी अलग से अप्लाई कर सकते हैं। इससे हर चैट में अलग-अलग अनुभव मिलेगा।

किन यूजर्स को मिल रहा है ये फीचर?

WhatsApp ने जानकारी दी है कि यह AI-पावर्ड वॉलपेपर फीचर फिलहाल iOS पर कुछ चुनिंदा यूज़र्स के लिए ही जारी किया गया है। आने वाले हफ्तों में यह सुविधा धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंचाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे डरावनी मूवी, देख कर कुछ लोगों को आ गया था हार्ट अटैक, कमजोर दिल वाले कोसों दूर रहें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo