digit zero1 awards

ये है दुनिया की सबसे डरावनी मूवी, देख कर कुछ लोगों को आ गया था हार्ट अटैक, कमजोर दिल वाले कोसों दूर रहें

ये है दुनिया की सबसे डरावनी मूवी, देख कर कुछ लोगों को आ गया था हार्ट अटैक, कमजोर दिल वाले कोसों दूर रहें

हॉरर फिल्मों का एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। उनमें हमें सस्पेंस, रहस्य और डर का ऐसा तड़का देखने को मिलता है जो रोंगटे खड़े कर दे। कुछ हॉरर मूवीज इतनी डरावनी होती हैं कि उन्हें अकेले देखना किसी चुनौती से कम नहीं होता। अगर रात में गलती से ऐसी कोई फिल्म देख ली जाए तो फिर वॉशरूम जाना भी किसी जंग जीतने जैसा लगने लगता है, और नींद तो कोसों दूर चली जाती है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आजकल हॉरर फिल्मों में कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिल रहा है, जैसे ‘स्त्री 2’ और ‘मुंज्या’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्में दर्शकों को एंटरटेन तो करती हैं लेकिन असली डर का एहसास थोड़ा कम हो जाता है। जबकि पहले की हॉरर फिल्में सिर्फ डर के लिए ही जानी जाती थीं और उन्हीं में एक ऐसी फिल्म है जो आज भी गूगल पर “दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म” के तौर पर जानी जाती है।

कौन सी है दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म?

हम बात कर रहे हैं 1973 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म ‘The Exorcist’ की, जो हॉरर फिल्मों के इतिहास में एक बड़ी सफलता मानी जाती है। यह फिल्म विलियम पीटर ब्लैटी की नॉवल पर आधारित है और इसे शापित फिल्म भी कहा गया है। रिलीज के बाद यह फिल्म इतनी डरावनी मानी गई कि आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड जैसे देशों में इसे बैन कर दिया गया।

इस फिल्म को लेकर दावा किया जाता है कि इसके कुछ सीन्स ने दर्शकों को सदमे में डाल दिया था। IMDb पर इस फिल्म को 8.1 की जबरदस्त रेटिंग मिली है, जो आज भी इसे टॉप हॉरर फिल्मों में बनाए रखती है।

खौफनाक है कहानी

फिल्म की कहानी एक मासूम बच्ची पर आधारित है, जिसमें एक बुरी आत्मा का वास हो जाता है। उसकी मां, जो पेशे से एक्ट्रेस है, बेटी के अजीब व्यवहार से हैरान-परेशान हो जाती है। तमाम कोशिशों के बाद वह एक पादरी से मदद लेती है, जो उस बच्ची को भूत-प्रेत के प्रभाव से छुटकारा दिलाने की कोशिश करता है। इस फिल्म के हर सीन में ऐसा डर छिपा है जो देखने वाले की रूह तक हिला सकता है।

शूटिंग के दौरान हुई रहस्यमयी घटनाएं

‘The Exorcist’ सिर्फ स्क्रीन पर ही डर नहीं पैदा करती, बल्कि इसके बैकस्टेज में भी कई रहस्यमयी घटनाएं घटीं। शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई, और कुछ क्रू मेंबर्स की मौत भी हो गई थी। इतना ही नहीं, जब यह फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी, तो कई दर्शकों को हार्ट अटैक तक आ गया था।

कहां देखें यह फिल्म?

अगर आपमें हिम्मत है तो ये फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है। इसका बजट करीब ₹104.96 करोड़ था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹3,858.94 करोड़ की शानदार कमाई की थी। अगर आप असली हॉरर का अनुभव लेना चाहते हैं और दिल मजबूत है, तो ‘The Exorcist’ जरूर देखें, लेकिन अकेले देखने की गलती ना करें। ये फिल्म हर मायने में हॉरर की परिभाषा बदल देती है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo