Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च: जानें Fold 6 से कितना बेहतर है नया फोल्डेबल फोन, क्या-क्या बदला

Samsung Galaxy Z Fold 7 भारत में लॉन्च: जानें Fold 6 से कितना बेहतर है नया फोल्डेबल फोन, क्या-क्या बदला

सैमसंग ने आखिरकार अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने Samsung Galaxy Z Fold 7, Samsung Galaxy Z Flip 7, और Galaxy Z Flip 7 FE को एक साथ लॉन्च किया है। इन सभी में सबसे ज्यादा चर्चा Galaxy Z Fold 7 की हो रही है, क्योंकि यह अपने पिछले वर्जन Galaxy Z Fold 6 की तुलना में कई मामलों में बेहतर साबित हो रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप कैमरा, डिजाइन या प्रोसेसर की बात करें, तो सभी क्षेत्रों में अपग्रेड्स देखने को मिले हैं। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि Fold 6 और Fold 7 में आखिर कितना फर्क है, तो हम यहां आपके लिए दोनों फोन्स की तुलना पेश कर रहे हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 7 vs Z Fold 6: जानिए क्या-क्या बदला

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 की लॉन्च की कीमत 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,64,999 रुपए थी। लेकिन फिलहाल यह अमेज़न इंडिया पर लगभग 1,25,499 रुपए में उपलब्ध है। वहीं नया Galaxy Z Fold 7 भारत में 1,74,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

डिज़ाइन

नए फोल्ड 7 में सबसे बड़ा बदलाव इसकी मोटाई को लेकर किया गया है। यह पहले से काफी पतला और हाथ में पकड़ने में सुविधाजनक हो गया है। इसके अलावा कवर डिस्प्ले के चारों ओर की बेज़ेल्स भी कम कर दी गई हैं, जिससे देखने का अनुभव और भी बेहतर होता है।

यह भी पढ़ें: एलॉन मस्क का बड़ा धमाका! Starlink को मिला फाइनल लाइसेंस, अब भारत में बजेगा हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट का डंका

डिस्प्ले

नए सैमसंग फोल्डेबल की डिस्प्ले में थोड़ा अंतर देखने को मिला है। Fold 7 की स्क्रीन 8-इंच की है, जबकि Fold 6 में यह 7.6-इंच की थी। वहीं, Fold 7 की आउटर स्क्रीन 6.5-इंच की है जबकि Fold 6 की 6.3-इंच की थी।

कैमरा

गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में कैमरा को लेकर बड़ा अपग्रेड किया गया है। पहले जहां फोल्ड 6 में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता था, वहीं अब फोल्ड 7 में यह 200MP का हो गया है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) की सुविधा भी मिलती है।

फ्रंट कैमरा भी बदला गया है, जो पहले 10MP + 4MP था, और अब 10MP + 10MP हो गया है।

परफॉर्मेंस

Galaxy Z Fold 6 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Adreno 750 GPU दिया गया था। लेकिन नए Fold 7 में और बेहतर Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ Adreno 830 GPU शामिल है। बैटरी क्षमता और चार्जिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दोनों में 4400mAh बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सॉफ्टवेयर

सैमसंग ने सॉफ्टवेयर को भी पहले से ज्यादा स्मूद और यूज़र फ्रेंडली बनाया है, जिससे यूज़र्स को बेहतर मल्टीटास्किंग और फोल्डेबल अनुभव मिल सके। नया फोन एंड्रॉइड 16-आधारित One UI 6 पर चलता है। इसकी तुलना में फोल्ड 6 एंड्रॉइड 14 पर आधारित One UI 6.1.1 पर काम करता है। दोनों फोन्स 7 साल के OS अपडेट्स और सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा करते हैं।

Fold 6 से Fold 7 में अपग्रेड करना चाहिए?

अगर आप पहले से Galaxy Z Fold 6 का इस्तेमाल कर रहे हैं और अब एक अपग्रेड की तलाश में हैं, तो Galaxy Z Fold 7 आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। कैमरा क्वालिटी, पतला डिजाइन, और दमदार प्रोसेसर इसे Fold 6 से बेहतर बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे डरावनी मूवी, देख कर कुछ लोगों को आ गया था हार्ट अटैक, कमजोर दिल वाले कोसों दूर रहें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo