बस टाइप करें और बनाएं अपना मनपसंद WhatsApp AI स्टीकर्स, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, चैटिंग होगी मजेदार
क्या आप भी वही पुराने “Good Morning” और बॉलीवुड मीम वाले स्टीकर्स भेज-भेज कर बोर हो गए हैं? WhatsApp चैटिंग को अब और भी मजेदार और पर्सनल बनाने के लिए एक मैजिक फीचर लेकर आया है. अब आपको स्टीकर ढूंढने के लिए घंटों स्क्रॉल करने या थर्ड-पार्टी ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
SurveyWhatsApp ने चुपचाप एक नया ‘AI Sticker Creator’ टूल लॉन्च किया है. इसका मतलब है कि अब आप बस लिखकर (Text Prompt) अपनी कल्पना को स्टीकर में बदल सकते हैं. चाहे आप “साइकिल चलाती हुई बिल्ली” चाहते हों या “कॉफी पीता हुआ एलियन”, बस टाइप करें और AI आपके लिए स्टीकर बना देगा. आइए जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है और आप अपना पहला AI स्टीकर कैसे बना सकते हैं.
WhatsApp का AI स्टीकर फीचर
यह फीचर ‘जेनेरेटिव एआई’ (Generative AI) तकनीक पर काम करता है. यूजर्स को बस एक डिस्क्रिप्शन या टेक्स्ट प्रॉम्प्ट टाइप करना होता है. AI उस टेक्स्ट को समझता है और उसके आधार पर कई अनूठे स्टीकर विकल्प तैयार करता है. पहले यूजर्स को स्टीकर्स पैक डाउनलोड करने पड़ते थे, लेकिन अब आप अपनी जरूरत और मूड के हिसाब से तुरंत नया स्टीकर बना सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज (Beta) में है और धीरे-धीरे Android और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. इसलिए, सुनिश्चित करें कि आपका WhatsApp लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो.
अपना पहला AI स्टीकर कैसे बनाएं?
WhatsApp के इस टूल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसे चैट स्क्रीन से ही एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस नीचे दिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
- चैट खोलें: किसी भी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाएं.
- इमोजी आइकन: टेक्स्ट बॉक्स के पास स्थित ‘इमोजी’ (Emoji) आइकन पर क्लिक करें.
- स्टीकर सेक्शन: अब नीचे या ऊपर दिए गए ‘स्टीकर’ आइकन पर टैप करें.
- Create बटन: आपको स्टीकर ट्रे में एक ‘Create’ या ‘+’ का बटन दिखेगा. उस पर क्लिक करें.
- प्रॉम्प्ट लिखें: अब अपनी कल्पना को शब्दों में लिखें. जैसे—”A happy dog eating pizza”.
- जादू देखें: WhatsApp का एआई आपके प्रॉम्प्ट के आधार पर कुछ स्टीकर्स जनरेट करेगा. जो स्टीकर आपको पसंद आए, उस पर टैप करें और वह तुरंत चैट में सेंड हो जाएगा.
सेव और रीयूज
सिर्फ एक बार नहीं, आप अपने बनाए गए एआई स्टीकर्स को भविष्य के लिए सेव भी कर सकते हैं. आपके द्वारा बनाए गए स्टीकर्स आपकी ‘स्टीकर ट्रे’ में सेव हो जाते हैं. आप इन्हें बाद में किसी भी चैट में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. फिलहाल, ये स्टीकर्स क्रिएटर के अकाउंट में ही उपलब्ध होते हैं, जब तक कि आप उन्हें किसी को भेज न दें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या यह सबके लिए उपलब्ध है?
अभी यह बीटा यूजर्स और चुनिंदा अकाउंट्स के लिए उपलब्ध है. ग्लोबल रोलआउट में थोड़ा समय लग सकता है.
कितने स्टीकर बना सकते हैं?
इसकी कोई निश्चित सीमा नहीं है. आप अलग-अलग प्रॉम्प्ट देकर जितने चाहें उतने एआई स्टीकर बना सकते हैं. एआई आपके विवरण से सीखता है और बेहतर परिणाम देता है.
यह भी पढ़ें: जपनाम-जपनाम..के लिए हो जाइए तैयार, Aashram Season 4 को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब पम्मी को औकात दिखाएंगे बाबा निराला
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile