नेटफ्लिक्स दिखाएगा साल 2017 की स्टार ट्रेक सीरीज

HIGHLIGHTS

साल 2017 की स्टार ट्रेक सीरीज जल्द ही दुनिया भर में मौजूद नेटफ्लिक्स के सारे दर्शक देख पाएंगे. इसका इंटरनेशनल प्रीमियर जनवरी में CBS में होगा.

नेटफ्लिक्स दिखाएगा साल 2017 की स्टार ट्रेक सीरीज

अगर आप भारत में नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करते हैं तो, अपने देखा होगा की अचानक से स्टार ट्रेक का कंटेंट इस प्लेटफार्म पर नज़र आया है और अब हमें पता चल गया है कि, आखिर ऐसा होने की वजह क्या है? दरअसल नेटफ्लिक्स को नई स्टार ट्रेक सीरीज के राइट्स मिल चुके हैं और अब सिर्फ इसी प्लेटफार्म पर इस नई सीरीज को दिखाया जाएगा. इसका इंटरनेशनल प्रीमियर जनवरी 2017 में CBS में होगा और उसके बाद इसे इस प्लेटफार्म पर भी दिखाया जाएगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

नई स्टार ट्रेक सीरीज को 12 सालों के बाद बनाया गया है, इससे पहले वाली सीरीज थी, स्टार ट्रेक: एंटरप्राइज, जो साल 2005 में पेश की गई थी. यह नई सीरीज प्रीमियर के 24 घंटों के बाद ही नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हो जाएगी.

इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत

इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo