नया नवेले Vivo V30e 5G का OnePlus Nord CE 4 5G के साथ घमासान युद्ध! कौन किस पर पड़ेगा भारी

नया नवेले Vivo V30e 5G का OnePlus Nord CE 4 5G के साथ घमासान युद्ध! कौन किस पर पड़ेगा भारी
HIGHLIGHTS

Vivo V30 और Vivo 30 Pro के बाद अब कंपनी ने V-सीरीज के तहत और एक मॉडल लॉन्च कर दिया है।

यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसे आज हम दूसरे मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 5G से कम्पेयर करने वाले हैं।

नए वीवो फोन को सिल्क ब्लू और वेल्वेट रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।

Vivo V30 और Vivo 30 Pro के बाद अब कंपनी ने V-सीरीज के तहत और एक मॉडल लॉन्च कर दिया है। कई लीक्स बाद आखिरकार Vivo V30e 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इससे पहले वीवो ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया था जिन्होंने उत्साह को बरकरार रखा। अब यह फोन भारत में ऑरा लाइट, 5500mAh बैटरी, अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले और अन्य के साथ आ गया है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसे आज हम दूसरे मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 5G से कम्पेयर करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं!

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: डिस्प्ले

नया वीवो फोन एक 6.78-इंच फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और 93.3% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है।

वहीं दूसरी ओर Nord CE 4 को एक 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 1080×2412 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 394 ppi पिक्सल डेंसिटी, 93.40% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। साथ ही इस डिस्प्ले में 20.1:9 आस्पेक्ट रेश्यो और HDR10+ का सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें; BSNL Vs Jio: वैलिडीटी एक जैसी लेकिन कीमत में इतना बड़ा अंतर! आप किस प्लान को चुनेंगे?

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: परफॉर्मेंस

Vivo V30e एक 4nm प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। ऑनबोर्ड रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। यह 256GB तक स्टोरेज भी ऑफर करता है। 

परफॉर्मेंस के लिए Nord CE 4 में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे 8GB LPDDR4x रैम का साथ दिया गया है। इसमें 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: सॉफ्टवेयर

वीवो का यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है। वीवो ने इस नए फोन के लिए तीन साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। जबकि वनप्लस को ColorOS के साथ एक क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव ऑफर करने के लिए जाना जाता है, ऐसे में Nord CE 4 लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित ColorOS 14 के साथ आता है।

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: कैमरा

ऑप्टिक्स के लिए V30e 5G एक ड्यूल रियर कैमरा यूनिट ऑफर करता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ एक 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है। फोन के बैक पर एक ऑरा LED फ्लैश यूनिट भी दिया है। वहीं फ्रन्ट पर 50MP सेल्फ़ी कैमरा शामिल है। फ्रन्ट और बैक दोनों कैमरों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की क्षमता है।

इसी बीच, OnePlus Phone फ़ोटोज़ और वीडियोज़ के लिए एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYT600 सेंसर और एक 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए फ्रन्ट पर एक 16MP का सेंसर दिया है।

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: बैटरी

लेटेस्ट वीवो फोन एक 5500mAh की बैटरी पर चलता है जो 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी 22 घंटों तक का यूट्यूब स्ट्रीमिंग टाइम और 53 घंटों तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। 

इसकी तुलना में लेटेस्ट वनप्लस डिवाइस एक 5500mAh बैटरी पर चलता है जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि एक दिन की बैटरी लाइफ के लिए इसे केवल 15 मिनट चार्ज करने की जरूरत है, जबकि कहा गया है कि यह 1-100% केवल 29 मिनट में हो जाएगी।

यह भी पढ़ें; क्रॉसबीट्स ने लॉन्च किए जबरदस्त और इमर्सिव ऑडियो वाले सॉनिक 3 हाइब्रिड एएनसी टीडब्ल्यूएस ईयरबड्स,कीमत केवल 1,999 रुपये

Vivo V30e 5G Vs OnePlus Nord CE 4 5G: प्राइस

नए लॉन्च हुए Vivo V30e की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपए और 8GB + 256GB ऑप्शन के लिए 29,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को सिल्क ब्लू और वेल्वेट रेड कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह डिवाइस 9 मई से वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

दूसरी ओर वनप्लस फोन की कीमत भारत में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएन्ट के लिए 24,999 रुपए से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ टॉप-एंड वेरिएन्ट 26,999 रुपए की कीमत में आता है। इस हैंडसेट को Dark Chrome और Celadon Marble कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। यह फोन वनप्लस ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न इंडिया और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo