Vivo V25 Pro VS OnePlus Nord 2T VS Oppo Reno 8: कीमत और स्पेक्स की तुलना, देखें किस फोन में कितना दम

HIGHLIGHTS

Vivo V25 Pro, Nord 2T और Reno 8 स्मार्टफोन्स को Dimensity 1300 चिप के साथ लॉन्च हुए हैं।

Vivo V25 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 35,999 रुपये है।

आइए जानते है कि आखिर Nord 2T और Reno 8 के मुकाबले में Vivo V25 Pro कहाँ बैठता है।

Vivo V25 Pro VS OnePlus Nord 2T VS Oppo Reno 8: कीमत और स्पेक्स की तुलना, देखें किस फोन में कितना दम

वीवो वी25 प्रो को आधिकारिक तौर पर भारत में वीवो की वी-सीरीज़ के लेटेस्ट फोन के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। वीवो वी25 प्रो डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर पर काम करता है, इसी कारण यह फोन सीधे वनप्लस नॉर्ड 2टी और ओप्पो रेनो 8 के सामने आकर खड़ा हो जाता है। यह दोनों फोन भी इसी प्रोसेसर पर काम करते हैं। अब देखना यह होगा कि आखिर Vivo V25 Pro आखिर Oppo Reno 8 और OnePlus Nord 2T के साथ कहाँ बैठता है। यहाँ हम आपको V25 प्रो की तुलना नॉर्ड 2T और रेनो 8 से करने वाले हैं, यानि आप यहाँ एक ही जगह जान सकते है कि आखिर आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़े- बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ RRR पहुंची ऑस्कर में, इस एक्टर को मिलेगा अवॉर्ड

Vivo V25 Pro VS OnePlus Nord 2T VS Oppo Reno 8: इन तीनों फोन्स की क्या है कीमत 

वीवो वी25 प्रो को भारत में 8GB+128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 35,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बीच, नॉर्ड 2T के बेस वैरिएन्ट 8GB + 128GB मॉडल को 28,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन को 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर, रेनो 8 की कीमत एकमात्र 8GB + 128GB मॉडल के लिए 29,999 रुपये है।

जैसा कि आप देख सकते हैं, V25 Pro को लगभग 35,000 रुपये की मार्कअप कीमत पर पेश किया गया है। जबकि भारत में Nord 2T और Reno 8 की कीमत 30,000 रुपये से कम है।

Vivo V25 Pro के स्पेक्स कैसे हैं?

वीवो वी25 प्रो की खासियत इसका डिजाइन है। फोन कर्व्ड फ्रंट डिस्प्ले और कलर चेंजिंग बैक के साथ जारी है। डिजाइन ऑल ग्लास है, जो फोन को प्रीमियम लुक देता है। इसमें 6.53 इंच की डिस्प्ले है जो फुल एचडी+ रेजोल्यूशन की है और यह AMOLED स्क्रीन है। इसकी रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, और फोन एक अनुकूली ताज़ा दर का भी समर्थन करता है, जो उपयोग के आधार पर दर तय करता है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है।

यह भी पढ़े- रिलायंस जियो, वोडा में 5जी जॉब पोस्टिंग में 65 फीसदी की बढ़ोतरी

वीवो वी25 प्रो मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1300 प्रोसेसर पर चलता है। डिवाइस का रियर कैमरा 64MP है जो 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ आया है। वीवो का दावा है कि वह वी सीरीज़ में भी बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी सहित कई कैमरा सुधार ला रहा है। फ्रंट कैमरा 32MP का है। वीवो वी25 प्रो में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4830 एमएएच की बैटरी मिल रही है। फोन फनटच ओएस 12 पर आधारित एंड्रॉइड 12 चलता है। यह दो सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट के लिए योग्य होगा।

OnePlus Nord 2T स्पेक्स कैसे हैं?

OnePlus Nord 2T में 6.43-इंच की फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा, स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। यह फ्रंट कैमरे के लिए ऊपरी बाएं कोने में एक होल-पंच कटआउट के साथ भी आता है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 1300 SoC द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

OnePlus Nord 2T ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX766 प्राइमरी शूटर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। इसके अलावा, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा, इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 80W SuperVOOC चार्जिंग और 50W AirVOOC फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, यह एंड्रॉइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है और इसके ऊपर ऑक्सीजन ओएस 12 की एक परत है।

यह भी पढ़े- OnePlus के स्मार्टफोन की कीमत में हुई गिरावट, इतनी है इसकी कीमत

फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax 2X2 MIMO, ब्लूटूथ 5.2, GPS (L1+L5 Dual Band) + GLONASS, USB टाइप-C और NFC सपोर्ट करता है। फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

Oppo Reno 8 में कैसे स्पेक्स हैं?

रेनो 8 रेनो 8 प्रो से काफी अलग नहीं है। सबसे पहले, इसमें प्लास्टिक बिल्ड है, जबकि प्रो मॉडल में ग्लास बैक मिलता है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स में पहले अंतर के तौर पर आप इस चीज को देख सकते हैं। हालांकि इसके अलावा इसमें आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन (2,400×1,080 पिक्सल) के साथ 6.4 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में आपको मीडियाटेक 1300 प्रोसेसर दिया जा रहा है।

इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में समान सेंसर है, हालांकि इसमें OV02B10 2-मेगापिक्सेल सेंसर के बजाय 2-मेगापिक्सेल GC02M1 मैक्रो सेंसर मिलता है। फोन में आपको एक 32-मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मिलता है। इसमें 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी भी मिलती है।

यह भी पढ़े-Infinix Hot 12 को 6000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले के साथ किया गया लॉन्च

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo