Tecno Spark 10C: किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ Tecno का दमदार फोन, ये हैं 5 खास बातें

Tecno Spark 10C: किफायती कीमत पर लॉन्च हुआ Tecno का दमदार फोन, ये हैं 5 खास बातें
HIGHLIGHTS

टेक्नो मोबाइल ने Tecno Spark 10C को अफ्रीका में लॉन्च किया है

Tecno Spark 10C में 16-मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप है

अफ्रीका में इसके 4GB+128GB मॉडल की कीमत लगभग $170 रखी गई है

टेक्नो मोबाइल ने अफ्रीका में अपने स्पार्क 10 लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन Tecno Spark 10C लॉन्च किया है। स्पार्क 10 लाइनअप में अन्य मॉडल्स जैसे Spark 10, Spark 10 5G और Spark 10 Pro शामिल हैं। यह नया डिवाइस ऐसे यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है जो किफायती कीमत में एक हाई-एंड फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। 

इसे भी देखें: Bumper Discount! Samsung का सबसे फ्लैगशिप फोन मात्र ₹26,500 में हो जाएगा आपका, देखें कैसे

Tecno Spark 10C: डिस्प्ले

Tecno Spark 10C में 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है जिसमें 1612 x 720 HD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। 

Tecno Spark 10C: परफॉर्मेंस

यह यूनिसोक T606 1.6GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और 4GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज क्षमता के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ HiOS 8.6 स्किन ऑन टॉप पर काम करता है। 

Tecno Spark 10C: कैमरा

Tecno Spark 10C में 16-मेगापिक्सल का ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फ़ी फ्लैश के साथ एक 8-मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा दिया है। 

Tecno Spark 10C launched

इसे भी देखें: Redmi Note 12 4G और Redmi 12C को शाओमी ऑनलाइन स्टोर पर किया गया पेश, शुरू हुई सेल

Tecno Spark 10C: बैटरी

Spark 10C एक 5000mAh बैटरी से लैस है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो यह सुनिश्चित करता है कि डिवाइस एक सिंगल चार्ज में लंबे समय तक चल सकता है। 

Tecno Spark 10C: अतिरिक्त फीचर्स

Spark 10C में 4G VoLTE के साथ ड्यूअल सिम स्लॉट, Wi-Fi 802.11, Bluetooth 5.0, USB Type-C और सिक्योरिटी के लिए एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इसमें ऑडियो के लिए 3.5mm हेडफोन जैक और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलता है। 

Tecno Spark 10C: कीमत और उपलब्धता

Tecno Spark 10C तीन रंगों में उपलब्ध है: मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू और मेटा ग्रीन। अफ्रीका में इसके 4GB+128GB मॉडल की कीमत लगभग $170 रखी गई है। Spark 10C आने वाले कुछ हफ्तों में भारत समेत अन्य बाज़ारों में भी पेश किए जाने की उम्मीद है। 

इसे भी देखें: Vivo T2 series को 11 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 2 मॉडल इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo