Vivo T2 series को 11 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 2 मॉडल इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री

Vivo T2 series को 11 अप्रैल को किया जाएगा लॉन्च, 2 मॉडल इन फीचर्स के साथ लेंगे एंट्री
HIGHLIGHTS

11 अप्रैल को लॉन्च होंगे Vivo T2 5G और Vivo T2X 5G

Vivo इन फोंस को फ्लिपकार्ट पर पेश करेगा

देखें Vivo T2 सीरीज के खास फीचर्स

Vivo T2 series को 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। सीरीज में Vivo T2 5G और Vivo T2X 5G दो फोंस आएंगे। Vivo T2X 5G अधिक किफायती फोन हो सकता है। स्मार्टफोंस को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा। चलिए देखते हैं फोंस की माइक्रोसाइट और गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से क्या जानकारी मिलती है: 

इसे भी देखें: केवल 17,201 रुपये में मिल रहा है iPhone SE 3, देखें कहां मिलेगा ऑफर

Vivo T2 series के अनुमानित फीचर्स 

Vivo T2 और Vivo T2X को 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोंस को Flipkart, Vivo.com और चुनिंदा स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। 

1. Vivo T2 में 90Hz FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जो वॉटरड्रॉप नौच के साथ आएगी। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स, टच सैंपलिंग रेट 360Hz होगी। T2X में FHD+ पैनल मिलेगा। 

vivo t2 series

2. T2 में क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिलेगा जबकि T2X मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिप के साथ आ सकता है। सीरीज में एंड्रॉइड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 मिलने की उम्मीद है। 

3. दोनों फोंस के ऊपरी हिस्से पर सिम ट्रे और सेकंडरी माइक होल को रखा जाएगा। 

4. टीज़र से स्क्वायर-ऑफ एज और बड़े कैमरा रिंग डिजाइन का पता चलता है। 

5. T2 में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा वहीं T2X में 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। 

Vivo

इन फोंस की कीमत 20,000 रुपये के अंदर होगी। T2 में 6/8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलेगा। कंपनी माइक्रोसाइट पर और भी फीचर्स को टीज़ कर सकती है। 

इसे भी देखें: लेटेस्ट 5G स्मार्टफोंस पर अमेज़न की बेस्ट डील्स: Xiaomi 13 Pro, iQOO Neo 7 हैं लिस्ट में शामिल

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo