CMF Phone 2 Pro की फर्स्ट सेल आज, लॉन्च डिस्काउंट और ये 7 अहम फीचर्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर

CMF Phone 2 Pro की फर्स्ट सेल आज, लॉन्च डिस्काउंट और ये 7 अहम फीचर्स खरीदने पर कर देंगे मजबूर

Nothing कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का दूसरा CMF ब्रांडेड स्मार्टफोन है और पिछले मॉडल CMF Phone 1 का अपग्रेड वर्जन है। जबकि CMF Phone 2 को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन Pro मॉडल आज, यानी 5 मई 2025 को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं इसके 5 सबसे अहम फीचर्स जो आपकी खरीदारी को बेहतर बना सकते हैं।

कीमत और ऑफर

CMF Phone 2 Pro एक बजट कैटेगरी का स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपए रखी गई है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है—128GB और 256GB, दोनों में 8GB RAM दी गई है।

  • 128GB वेरिएंट की कीमत ₹18,999 है।
  • 256GB वेरिएंट ₹20,999 में मिलेगा।

लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इस फोन पर ₹1,000 का बैंक डिस्काउंट दे रही है। इससे कीमत घटकर क्रमशः ₹17,999 और ₹19,999 हो जाती है। यह ऑफर Flipkart, Croma, Vijay Sales समेत ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

सबसे पहले आते हैं डिज़ाइन पर तो CMF Phone 2 Pro में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। इस बार फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि पिछले मॉडल में केवल दो थे। कैमरा सेटअप फोन की बॉडी में इस तरह से फिट है कि एक लेंस टॉगल स्विच जैसा दिखाई देता है। फोन के बैक पर डुअल-टोन फिनिश दिया गया है जो खासतौर पर इसके ऑरेंज और व्हाइट वेरिएंट में दिखता है। ब्लैक और लाइट ग्रीन वर्जन में एक जैसा चमकदार फिनिश दिया गया है।

यह भी पढ़ें: फोन में नहीं बची जगह? बिना ऐप्स डिलीट किए ऐसे खाली करें स्टोरेज

फोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। यह अब तक का सबसे पतला CMF फोन है जिसकी मोटाई केवल 7.8mm है।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

फोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले वर्जन के मुकाबले 10% तेज CPU और 5% बेहतर GPU परफॉर्मेंस देता है। गेमिंग के शौकीनों के लिए यह फोन 120fps गेमिंग सपोर्ट करता है।

साथ ही, इसमें “Essential Space” नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूजर स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग और फोटो जैसे शॉर्टकट को जल्दी एक्सेस कर सकते हैं। फोन Android 15 पर आधारित NothingOS 3.0 पर चलता है। कंपनी ने इसके साथ 3 साल के अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है।

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बैटरी के साथ, एक बार चार्ज करने पर दिनभर का इस्तेमाल आराम से किया जा सकता है।

कैमरा सेटअप

CMF Phone 2 Pro में तीन रियर कैमरे हैं—50MP का मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस। सेल्फी के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सेटअप इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है।

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ता iPhone हो गया और भी सस्ता, पहली बार मिला अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट, देखें फुल डील

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo